करनाल,
बीती वीरवार को काछवा पुल पर दो नकाबपोश युवकों द्वारा एक युवक को गोली मारने की घटना महज ड्रामा निकली। प्राप्त जानकारी के अनुसार न तो इस प्रकार की कोई घटना हुई और न ही कोई नकाबपोश युवक आये थे।इस मनघड़ंत कहानी का खुलासा उस समय हुआ जब पुलिस द्वारा शिकायतकर्ता से सख्ती से पूछताछ की गई। मामले की गम्भीरता को देखते हुये जब पुलिस ने शिकायतकर्ता से सख्ती से पूछताछ की तो उसने सबकुछ उगल दिया। ए.एस.पी. हमीद अख्तर ने इस घटना का खुलासा करते हुए बताया कि गांव मोहदीनपुर के संजीव कुमार ने पुलिस को सूचना दी थी कि वीरवार को वह अपने मित्र विनोद के साथ काछवा के ओवरब्रिज पर जा रहा था तो पीछे से मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए दो नकाबपोशों ने उस पर गोली चला दी और वह गोली संजीव के पट पर लगी, जिससे संजीव बुरी तरह से घायल हो गया था। घटना की सूचना मिलते ही खुद ए.एस.पी. हमीद अख्तर, डी.एस.पी. सुरेंद्र पाल ङ्क्षसह, एस.एच.ओ. गौरखपाल राणा, रामनगर चौकी इंचार्ज दीपेंद्र राणा व अन्य पुलिस कर्मचारी मौके पर पहुंच गए थे। इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज किया था, लेकिन पुलिस को संजीव पर शक हुआ तो उसने उसके साथ सख्ती से पूछताछ की। फिर संजीव ने सच्चाई बताते हुए कहा कि विनोद कुमार पुत्र रमेश निवासी रामनगर व गोबिंदा पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी पानीपत दोनों मामा-फूफी के लड़के हैं। वह इन दोनों युवकों के साथ रामनगर में एक किराये के मकान में रह रहा था। इस दौरान विनोद व गोबिंदा एक बिना लाइसेंसी पिस्तौल ले रहे थे और उसके साथ छेड़छाड़ कर रहे थे कि इसी बीच छीना-झपटी में विनोद व गोबिंदा से गोली चल गई जोकि संजीव के पट पर लगी। गोली लगने से घबराये विनोद व गोबिंदा ने संजीव को डराया-धमकाया और पुलिस को झूठा बयान देने को कहा। पुलिस ने आरोपी विनोद व गोबिंदा को बिना लाईसेंसी पिस्तौल, एक कारतूस व एक खाली कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।
No comments:
Post a Comment