Friday, March 18, 2011

उपायुक्त ने किया विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण

इन्द्री करनाल(सुरेश अनेजा )
करनाल की उपायुक्त नीलम प्रदीप कासनी ने इन्द्री के विभिन्न कार्यालयों का औचक दौरा किया और चल रही सभी गतिविधियों की समीक्षा की|इस अवसर पर उपायुक्त के साथ जिला उपमंडलाधीश दिनेश यादव,तहसीलदार अश्विनी गंभीर,नायब तहसीलदार अमित वर्मा सहित कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे| उपायुक्त ने सबसे पहले इन्द्री तहसील का दौरा किया तथा मौके पर मौजूद ग्रामीणों की समस्याएं सुनी| इस अवसर पर गाँव गढ़ी बीरबल से आये ग्रामीणमेहरसिंह,सुभाष,ज्ञानसिंह,जसमेर,गुरदेव,वीरेंद्र,राजपाल,गुलज़ार, महिंद्र सिंह,राजकुमार, शिवनाथ नम्बरदार सहित कई लोगों ने उपायुक्त को बताया कि यमुना नदी में बाढ़ आने के कारण उनकी कई एकड़ भूमि पानी के भाव के साथ उत्तरप्रदेश कि सीमा में प्रवेश कर जाती है| इसी तरह उधर से भूमि पानी के भाव के साथ इधर हरियाणा की सीमा में प्रवेश कर जाती है| यह क्रम पिछले कई सालों से जारी है|कई बार जमीन के कब्जे को लेकर दोनों तरफ के लोगों में गोलीबारी तक हो चुकी है|पर प्रशासन अभी तक इस समस्या का समाधान नहीं कर पाए हैं| इसके चलते पिछले कई दिनों से गाँव की पांच छह एकड़ जमीन पर उत्तरप्रदेश के लोग ट्रैक्टर चलाकर अपना हक़ जता रहे हैं| 
इसी तरह कमालपुर गाँव के लोगों अपनी जमीन यमुना के पन्नी में बहकर उत्तरप्रदेश घुस जाने की समस्या से अवगत कराया|गाँव समोरा एवं नगल के लोगों ने गाँव में बीपीएल बाड़े न काटे जाने,जरूरतमंद लोगों के बीपीएल कार्ड न बनाये जाने और कई आमिर लोगों के बीपीएल कार्ड बनाये जाने की शिकायत की| गाँव नगल के लोगों ने बताया कि गाँव में कई सरकारी कर्मचारियों के बीपीएल कार्ड बने हुए हैं जबकि बीपीएल श्रेणी में आ रहे लोगों के कार्ड नहीं बनाये गये हैं|इसके अतिरिक्त लोगों ने बाढ़ के भाव में मकान गिर जाने का मुआवजा देने कि मांग भी उपायुक्त से की|उपायुक्त ने इस अवसर पर और भी गांवो से आये लोगों की समस्याओं को सुना और आश्वासन देते हुए कहा कि उनकी समस्याओं का जल्दी से जल्दी हर संभव समाधान निकालने का प्रयास किया जायेगा| इसके बाद उपायुक्त ने इन्द्री बीडीओ कार्यालय और नगर पालिका का भी दौरा किया|     







No comments:

Post a Comment