Saturday, March 26, 2011

पूर्व केंद्रीय मंत्री लालू प्रसाद यादव ने फिर से योग गुरु बाबा रामदेव पर निशाना साधा


धारूहेड़ा, रेवाड़ी
राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री लालू प्रसाद यादव ने शनिवार को धारूहेड़ा में आयोजित सार्वजनिक सभा में फिर से योग गुरु बाबा रामदेव पर निशाना साधा। लालू ने किसानों की जमीन को जबरन अधिग्रहीत करने की भी आलोचना की।
लालू यहा के रामजस नगर में अजीत सिंह खैरा की ओर से स्थापित करवाई गई उनके पिता समाजसेवी बिशभरदयाल की प्रतिमा का अनावरण करने व उनके द्वारा बनवाए गए अहीरवाल भवन का शिलान्यास करने यहा आए थे। इस अवसर पर उन्होंने उस बयान पर नाराजगी जताई, जिसमें बाबा रामदेव ने 99 प्रतिशत नेताओं को भ्रष्ट बताया था। लालू ने कहा कि आजकल कुछ लोग रामदेव के चक्कर में आ रहे है। वह कहना चाहते है कि वाणी पर संयम रखना जरूरी है।
लालू ने कहा कि किसानो की जमीन किसी भी सूरत में जबरन अधिग्रहीत नहीं होनी चाहिए। यदि सरकार को किसानों की जमीन अधिग्रहीत ही करनी है तो उन्हे बाजार भाव मिलना चाहिए। लालू ने ग्रामीण संस्कृति से विमुख होने पर भी अपने चुटीले अंदाज में कटाक्ष किए। उन्होंने कहा कि आजकल लोग गाय-भैंस का दूध पीने के बजाय 'लाल पानी' (शराब) की लत की ओर बढ़ रहे है। पाश्चात्य देशों का यह अंधानुकरण देश को महंगा पड़ेगा। उन्होंने मजाकिया लहजे में देश के आपदा प्रबंधन पर भी चोट की। लालू ने कहा कि जापान जैसा देश बेशक भूकंप, सुनामी व परमाणु संयंत्रों से निकले रेडियेशन के दुष्प्रभाव को झेल जाएगा, लेकिन ऐसी ही स्थिति कभी देश में हुई तो उसे संभालना मुश्किल हो जाएगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता राव इद्रपाल ने की, जबकि पूर्व एसीपी राव श्योदीन बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद थे। इस अवसर पर पूर्व सासद जयप्रकाश, भाजपा नेता रणधीर सिंह कापड़ीवास, रेजागला शौर्य समिति के महासचिव नरेश चौहान एडवोकेट, शैलेंद्र कुमार व अजीत वीर यादव सहित कई गण्यमान्य लोग मौजूद थे। कार्यक्रम के बाद लालू प्रसाद ने सेक्टर छह स्थित नेताजी सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया। इस मौके पर विभिन्न सामाजिक संगठनों व पंचायत प्रतिनिधियों ने लालू प्रसाद यादव का स्वागत किया।

No comments:

Post a Comment