|
सम्पूर्ण सवच्छता अभियान के तहत रादौर के पलाका गाँव में आयोजित कार्यक्रम में जानकारी देती मोटीवेटर
छाया कुलदीप सैनी |
रादौर के सभी गावों को स्वच्छ बनाने के लिए जिला ग्रामीण विकास अभियान द्वारा एडीसी गीता भारती के नेतृत्व में विशेष अभियान चलाया गया है। संपूर्ण स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए गाव-गाव में कार्यक्रम किए जा रहे है। शुक्रवार को गाव पलाका,सगड़ी व छारी में स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए ग्रामीणों को जागरूक किया गया। अभियान से जुडी टीएससी टीम की सदस्य मुकेश लता.उमा रानी व सुषमा ने लोगों को जागरुक किया। उन्होंने कहा कि अज्ञानता के कारण ही लोग बीमारी का शिकार हो रहे है। 80 प्रतिशत बीमारिया गंदगी के कारण फैलती है। खुले में शौच जाने का मतलब है बिमारियों को न्यौता देना।इस अवसर पर सरपंच सुरेन्द्र कुमार,बलबीर सिंह, कस्तूरी देवी, बबली देवी निर्मला ,राजेन्द्र कौर कांता देवी ,मान सिंह, राजेश, लखविन्द्र, मनीष, कलाशो व ममता आदि उपस्थित थी
No comments:
Post a Comment