कुरुक्षेत्र,खुशबू
अचला शर्मा ने छात्रों की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि मीडिया के विद्यार्थी को केवल पत्रकारिता ही नहीं बल्कि सभी क्षेत्रों में अग्रणी होना चाहिए। देशभक्ति पर आधारित कोरियोग्राफी के साथ रगारग कार्यक्रम प्रस्तुत किये, जिसमें एकल नृत्य, गायन व भागड़ा प्रमुख रहे। इन कार्यक्रमों के बाद हरियाणवी स्किट का भी मंचन किया गया। इसमें भ्रष्टाचार पर कटाक्ष किया गया। मंच संचालन व कार्यक्रम प्रबंधन का कार्य छात्रों ने बेहतरीन अंदाज में किया। संस्थान के निदेशक प्रो. राजबीर सिंह ने कार्यक्रम के सफल आयोजन पर बधाई दी। इस अवसर पर संस्थान के सभी प्राध्यापक, अन्य विभागों के विभागाध्यक्ष व प्राध्यापक और सभी छात्र मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment