Saturday, March 19, 2011

वकील का यातायात पुलिस पर लूटने का आरोप

करनाल( ब्यूरो)
जीटी रोड पर चेकिंग के दौरान यातायात पुलिस के वकील के साथ अभद्र व्यवहार करने और चालान काटने का मामला प्रकाश में आया है। वकील राधेश्याम ने अदालत में याचिका दायर कर पुलिसकर्मियों पर आरोप लगाया। जिस पर मजिस्ट्रेट सुमित गर्ग की अदालत ने यातायात प्रभारी और एएसआई के खिलाफ मामला दर्ज करने के आदेश दिए हैं। इंद्री निवासी वकील राधेश्याम ने अदालत को शिकायत दी कि शुक्रवार को चेकिंग के दौरान यातायात कर्मियों ने उसका सीट बेल्ट न बांधने का चालान काटा। पुलिसकर्मियों ने उसके साथ अभद्र व्यवहार किया और जब उसने विरोध किया, तो एनकाउंटर की धमकी दी और पर्स छीन लिया। पर्स में ड्राइविंग लाइसेंस और 10 हजार रुपये थे। राधेश्याम का कहना है कि पुलिसकर्मियों की इस हरकत के बारे में उसने कंट्रोल रूम में सूचित किया और एएसपी से भी संपर्क करना चाहा। जब संपर्क नहीं हुआ, तब उसने शाम को एएसपी हमीद अख्तर के नाम पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की शिकायत भी दी। वकील का आरोप है कि एएसपी कार्यालय से भी उसे कोई रिस्पांस नहीं मिला और उसे अदालत की शरण में जाना पड़ा। अदालत ने तरावड़ी पुलिस को 156/3 के तहत मामला दर्ज करने के आदेश दिए हैं। यातायात प्रभारी जसवंत सिंह का कहना है कि राधेश्याम ने सीट बेल्ट नहीं लगाया था।

No comments:

Post a Comment