Sunday, March 27, 2011

चौटाला लड़े तो सामने जरूर लड़ूंगा : बीरेंद्र सिंह


उचाना ,जींद
उचाना से ओमप्रकाश चौटाला चुनाव लड़े तो मैं अवश्य विधानसभा का चुनाव उचाना से लड़ूंगा। इतना ही नहीं अगर उचाना रिजर्व हुआ तो कुमारी सैलजा को उचाना से चुनाव लड़ाएंगे।
ये शब्द राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी नवनियुक्त महासचिव और तीन राज्यों के प्रभारी बीरेंद्र सिंह महासचिव बनने के बाद हरियाणा के विधानसभा क्षेत्र उचाना में पहली रैली को संबोधित करते हुए कहे। बीरेन्द्र सिंह ने कहा कि भले उचाना की जनता ने उन्हें हरा दिया हो परंतु अध्यक्षा सोनिया गांधी ने उन्हें वो सम्मान दिया, जिससे मायूस व सुस्त बैठे कार्यकर्ताओं में जोश आ गया है। उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी का वे आभार व्यक्त करते हैं। बीरेंद्र सिंह ने कहा कि एमएलए, मंत्री-संत्री सारे आए, लेकिन सीएम नहीं आए। उन्होंने कहा कि आगामी डेढ़ वर्ष में जिन तीनों राज्यों में चुनाव होगा उसमें कांग्रेस की जीत तय है। जो विश्वास सोनिया गांधी ने उन पर किया है उसी विश्वास को कायम रखकर वह पार्टी हित में कार्य करेंगे।
इस दौरान गरीबी उन्मूलन मंत्री कुमारी शैलजा ने कहा कि बीरेंद्र सिंह को संगठन में ऐसी जगह मिली है जो किसी किसी को मिलती है। उन्होंने कहा कि पक्के कांग्रेसी अब कम रह गए हैं। किरण चौधरी ने कहा कि इस क्षेत्र की जनता ने ऐसे व्यक्ति का साथ दिया जिसने स्वयं का घर भरा और जनता के हितों को छलने का काम किया है। पंडित चिरंजी लाल शर्मा ने कहा कि बीरेंद्र सिंह स्वच्छ छवि और ईमानदार नेता हैं इसलिए उनका भविष्य उज्ज्वल है और वह प्रदेश का सीएम अवश्य बनेंगे। इस दौरान 8 विधायकों के अलावा उत्तराखंड, हिमाचल, दिल्ली और मुंबई तक के नेताओं ने शिरकत की और केंद्रीय मंत्री हरीश रावत हरियाणा के वित्त मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव, आबकारी मंत्री किरण चौधरी, सावित्री जिंदल, दिल्ली की मंत्री किरण वालिया, हिमाचल में विपक्ष नेता विद्या स्टोक, सांसद ईश्वर सिंह, विधायक जयकिशन, पंडित चिरंजी लाल शर्मा, पूर्व मंत्री जयप्रकाश, कृपाराम पूनिया, सांसद श्रुति देवी, सतविंद्र राणा के अलावा दर्जनों नेताओं ने विचार व्यक्त किए । इस दौरान हरीश रावत ने कहा कि बीरेंद्र सिंह ने कहा कि 1984 से पार्टी के लिए काम किया है, उन्होंने उन ऐसा ईमानदार और स्पष्टवादी व्यक्ति नहीं देखा। प्रेम पहलवान, लाला नरसीराम, सुरेन्द्रपाल एडवोकेट, सज्जन श्योकंद, बलबीर श्योकंद, आईएस श्योकंद, संजीव, हरेंद्र सिंह, सत्यनारायण शास्त्री, मनोज नचार, सुरेन्द्र गर्ग, मास्टर जिया लाल, साधुराम, सुरेन्द्र श्योकंद, बीरेंद्र, सुरेश, दिलबाग सिंह, सूरजभान शर्मा, मंगल, ओमप्रकाश गुप्ता, सुशील, ईश्वर, मुनीष बंसल, सतनाम, प्रदीप, मनफूल, राममेहर श्योकंद, इंद्र सिंह श्योकंद, शशी सूद, नीलम श्योकंद, जिला पार्षद सुमित्रा देवी, कुसुम डांगी, सुशीला ठाकुर, प्रवीण, सतीश देवी, वीना राणा आदि मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment