Saturday, March 26, 2011

लीबिया: अजदाबिया पर लोकतंत्र समर्थकों का कब्जा

त्रिपोली।
लीबिया में लोकतंत्र समर्थकों ने एक रात की लड़ाई के बाद शनिवार को तानाशाह कर्नल मुअम्मर गद्दाफी से महत्वपूर्ण अजदाबिया शहर छीन लिया है। इसमें पश्चिमी देशों की सेनाओं ने उनकी मदद की। उन्होंने गद्दाफी के टैंकों और तोपों पर हवाई हमले किए। अजदाबिया इस लिहाज से महत्वपूर्ण है कि यहां से राजधानी त्रिपोली को देश के पूर्वी शहरों से जोड़ने वाले हाईवे खुलते हैं।
एक लोकतंत्र समर्थक सरहग अगोरी ने कहा, 'शुक्रवार रात हमारी सेना ने दोबारा शहर पर कब्जा कर लिया। अजदाबिया अब भूतों का शहर बन गया है। वहां पर सिर्फ शव और कुछ परिवार बचे हैं।'
उन्होंने बताया कि लोकतंत्र समर्थकों ने गद्दाफी की सेना पर शहर के पूर्वी हिस्से से हमला किया। संघर्ष रात भर चला। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हमले में गद्दाफी के चार टैंक तबाह हो गए। घटनास्थल पर गोले-बारूद के बक्से और हथियारों के खोल बिखरे पड़े थे।
अमेरिका की योजना:-
बीते सात दिनों से नाटो गठबंधन सेना लीबिया पर हवाई बमबारी कर रही है। इसके बावजूद प्रमुख शहरों पर गद्दाफी का कब्जा बना हुआ है। 'द वाशिंगटन पोस्ट' के मुताबिक अमेरिका और सहयोगी देश लोकतंत्र समर्थकों को अब हथियार देने पर विचार कर रहे हैं। फ्रांस उन्हें प्रशिक्षण और हथियार देने का समर्थन कर रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के प्रवक्ता जे कार्नी ने कहा है, 'ओबामा प्रशासन का मानना है कि सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव के मुताबिक गद्दाफी से युद्ध करने वाले नागरिकों को इस तरह की मदद दी जा सकती है। फिलहाल इस बारे में कोई फैसला नहीं लिया गया है।'
लीबिया मेंभविष्य में राजनीतिक रणनीति के निर्धारण के लिए गठबंधन देशों की लंदन में आगामी मंगलवार को होने वाली बैठक में लीबिया के विपक्ष के वरिष्ठ नेता को आमंत्रित किया गया है।
अप्रैल में होगी जमीनी कार्रवाई?
मास्को
अंतरराष्ट्रीय गठबंधन सेना की योजना अप्रैल के अंत तक लीबिया के खिलाफ जमीनी कार्रवाई शुरू करने की है। रूस के खुफिया विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह दावा किया है।
समाचार एजेंसी आरआइए नोवोस्ती ने अधिकारी के हवाले से कहा, 'हमारे स्रोतों के मुताबिक अगर गठबंधन सेना हवाई और मिसाइल हमलों से गद्दाफी को हटाने में सफल नहीं होगी, तो जमीनी कार्रवाई शुरू की जाएगी। नाटो देश और अमेरिका, ब्रिटेन की सक्रिय भागीदारी से जमीनी कार्रवाई की तैयारी कर रहे हैं।
इस बीच रूस ने लीबिया के हालात देखते हुए अपने राजनयिकों और नागरिकों को वहां से निकालने के लिए विशेष विमान भेजने की योजना रद कर दी है। विदेश मंत्रालय के बयान के मुताबिक अब अन्य उपायों पर विचार किया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment