Tuesday, March 22, 2011

राज्यस्तरीय अग्नि सुरक्षा जागरूकता

युमनानगर कुलदीप सैनी 
  वन विभाग द्वारा 23 मार्च को छछरौली विकास खंड के गाव खिजरी में राज्यस्तरीय अग्नि सुरक्षा जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर हरियाणा के वित्त, सिंचाई, वन एवं पर्यावरण मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव मुख्यातिथि होंगे। अध्यक्षता हरियाणा विधानसभा के उपाध्यक्ष चौधरी अकरम खान करेंगे।
जिला उपायुक्त अशोक सागवान ने बताया कि गाव खिजरी में आयोजित राज्यस्तरीय अग्नि सुरक्षा जागरूकता शिविर में लोक निर्माण विभाग, भवन एवं सड़कें, वन एवं पर्यावरण विभाग के मुख्य संसदीय सचिव प्रह्लंाद सिंह गिल्लां खेड़ा तथा सढौरा के विधायक राजपाल भूखडी विशिष्ट अतिथि होंगे। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में आम जनता को वनों की सुरक्षा के प्रति सचेत किया जाएगा। उन्हें यह बताया जाएगा कि वनों को आग से क्या-क्या नुकसान है और वनों की सुरक्षा कैसे की जाए।
उपायुक्त ने आम जनता से अपील की है कि जंगलों में आग लगने की घटनाओं के समय वह आग बुझाने में वन विभाग का पूरा-पूरा सहयोग दें। उन्होंने बताया जब भी आग की घटनाएं या कोई प्राकृतिक आपदाएं होती है तो ऐसा देखा गया है कि जीव जन्तुओं को ऐसी आपदाओं का पहले ही आभास हो जाता है।
उन्होंने बताया कि वनों के लिए आग अभिशाप है। वनों की आग को राष्ट्रीय स्तर पर प्राकृतिक आपदा के दर्जे में रखा गया है। राष्ट्र के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि वह जंगलों में लगने वाली आग को बुझाने में मदद करे।

No comments:

Post a Comment