इन्द्री, सुरेश अनेजा
सरकार के दावों के बावजूद खण्ड के दूरदराज स्थित गांव शेखपुरा खालसा और धनौरा जागीर में परिवहन सुविधाएं नहीं पहुंच पाई हैं। बस सुविधा के अभाव में लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों में इसको लेकर रोष व्याप्त है।धनौरा जागीर और शेखपुरा खलासा गांव खण्ड मुख्यालय से करीब 13 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं। इन गांवों की सीमा कुरूक्षेत्र जिला के लाडवा खण्ड से भी मिली हुई हैं। देश की आजादी के 63 सालों में सरकारों द्वारा गांव-गांव को परिवहन सेवाओं से जोडऩे और बस बेड़े में वृद्धि की घोषणाएं तो की हैं लेकिन इन गांवों के हाथ में आज तक बस सेवा नहीं आई। जिससे इन गांवों के लोगों को इन्द्री व लाडवा में पहुंचने के लिए भारी दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं।
ग्रामीण राम सिंह, महेन्द्र पाल, अम्रत सिंह, केहर कौर, हरभजन कौर, राजेश कुमार, रमेश कुमार, शिव कुमार, देशराज, सोमनाथ, धर्मपाल ने कहा कि उन्हें विभिन्न कामों के लिए इन्द्री जाना होता है। लेकिन बस सुविधा के अभाव में इन्द्री पहुंचने के लिए उन्हें इन्द्री से दिल्ली पहुंचने से भी ज्यादा मुश्किलें झेलनी पड़ती हैं। कईं बार तो उन्हें पैदल ही यात्रा करनी पड़ती है। उन्होंने बस सेवा शुरू करने की मांग की।
No comments:
Post a Comment