करनाल, विशेष सवांददाता
भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान रोमांच अपनी हद से गुजरा। शहर में मानो कर्फ्यू लगा और कार्यालयों में सरकारी अवकाश सरीखी स्थिति। लोगों ने मैच का लाइव प्रसारण शुरू होने से पहले ही घरों की ओर रुख कर लिया। सड़कों से रौनक गायब हो गई। मोहाली में दोपहर ढाई बजे मैच की पहली गेंद पिच पर गिरने के साथ ही लोगों की धड़कनें बढ़ गई। मैच के पहले पांच ओवर में सहवाग की धुंआधार बल्लेबाजी ने दर्शकों में रोमांच की हद पार कर दी, लेकिन सहवाग के आउट होने के साथ ही रोमांच में कमी आई, तो सचिन ने हाथ दिखाने शुरू कर दिए। शुरुआती ओवरों में भारतीय टीम की बल्लेबाजी के खतरनाक रूप को देखते हुए हर कोई टीवी सेट के सामने चिपक कर बैठक गया। मैच के चलते हालात यह रहे कि सरकारी कार्यालयों के कई कर्मचारी अवकाश पर रहे। मैच के दौरान निजी कार्यालयों में भी कामकाज ठप सा रहा। कार्यालयों में मैच देखने के लिए विशेष बंदोबस्त भी किए गए। कामकाज के दौरान सरकारी और निजी कर्मचारियों का ध्यान मैच पर ही रहा। कार्यालयों में सन्नाटा पसर गया।
शहर में इस मुकाबले को लेकर कई जगह विशेष बंदोबस्त भी किए गए। केथ्री माल के मल्टीप्लेक्स में मैच दिखाने के लिए फिल्में बंद कर दी गई। लोगों ने उत्साह के साथ मैच देखा। शहर के विभिन्न हिस्सों में बड़ी स्क्रीन लगाकर मैच देखने का इंतजाम किया गया। लोगों ने मैच की वजह से अपनी जरूरी काम बेहद जल्द खत्म कर लिए। शहर में मैच के दौरान हालात कर्फ्यू की तरह रहे।
No comments:
Post a Comment