युमनानगर:कुलदीप सैनी
हर वर्ष प्रदेश में 5 करोड पौधे लगाए जाएंगे। इस वर्ष लगाए जाने वाले पौधों में से 2 लाख 50 हजार पौधे लोगों एवं किसानों को वन विभाग द्वारा निश्शुल्क उपलब्ध करवाए जाएंगे। यह घोषणा वित्त, सिंचाई, वन एवं पर्यावरण मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने बुधवार को छछरौली विकास खंड के खिजरी गांव में आयोजित राज्य स्तरीय अग्नि सुरक्षा जागरूकता शिविर में की। वन एवं वन्य प्राणी विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए कैप्टन अजय ¨सह यादव ने कहा कि वनों के पास रहने वाले इनके महत्व को अच्छी तरह जानते हैं। राज्य सरकार का प्रयास है कि प्रदेश में वनों के क्षेत्रफल को 7 से बढ़ाकर 10 प्रतिशत किया जाए। उन्होंने कहा कि वृक्ष धरती के फैफडे़ हैं। आक्सीजन देने का कारखाना वन ही है। वृक्ष धरती के आभूषण है तथा पूरी धरती पर 33 प्रतिशत वन होने चाहिएं। इसी के मद्देनजर राज्य सरकार ने फैसला लिया है कि राष्ट्रीय राजमार्गो व राजकीय राजमार्गो के किनारे किसानों के खेतों में 3-3 क्यारियो में वन विभाग द्वारा पेड़ लगाकर किसानों को सौंपे जाएंगे। किसान इन पेड़ों को बिना परमिट के अपनी मर्जी से कभी भी काटकर बाजार में बेच सकेगा। इसका सारा फायदा किसान स्वयं ही लेगा। कैप्टन अजय सिंह यादव ने कहा कि कोई भी व्यक्ति किसी भी जंगली जीव को न मारे और वनों को आग से बचाने में हमेशा वन विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सहायता करे। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जगलों में छोटे-छोटे तालाब व चैक डैम बनाए जाएं ताकि इनका पानी आग बुझाने में काम आ सके और जंगली जीव भी पानी पी सकें। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि वन्य क्षेत्रों में नलकूप लगाने तथा उनके चलाने के लिए जनरेटर खरीदने का केस बनाकर उनके पास भेजें जिस, पर सरकार द्वारा विचार किया जाएगा तथा वनों के रास्ते ठीक किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि वन विभाग में जो कर्मचारी निर्धारित प्रक्रिया के तहत लगे हुए है उन कर्मचारियों को नियमित किए जाने पर विचार किया जाएगा। इसके उपरात वन मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने चौ. देवी लाल हर्बल पार्क चुहड़पुर का दौरा किया। हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर अकरम खान ने कहा कि आग से वनो को काफी नुकसान होता है। इसके लिए एहतियात बरता जाना चाहिए।
No comments:
Post a Comment