Friday, March 25, 2011

शिक्षा विकास की चाबी : पहाडिय़ा



फिरोजपुरझिरका (मेवात)
राज्यपाल जगननाथ पहाडिय़ा ने आज यहां मिनी सिविल सचिवालय के प्रशासनिक परिसर का उद्घाटन करते हुए कहा कि शिक्षा विकास की चाबी है और विशेषकर मेवात क्षेत्र के लोगों को इसकी विशेष आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि सरकारें विकास तो करा ही रही हैं, विशेष रूप से हरियाणा सरकार अधिक तेजी के साथ विकासोन्मुख है किन्तु व्यक्तिगत विकास के लिए शिक्षा अनिवार्य पहलू है। उन्होंने बताया कि 4 करोड़ 47 लाख रुपए की लागत से निर्मित इस प्रशासनिक परिसर में लोगों को एक ही भवन में सभी सरकारी दफ्तरों से मिलने वाली सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। जिससे लोगों का समय की बचत होगी और उनके सभी कार्य आसानी से निपटाए जा सकेंगे। उन्होंने उपस्थित जनसमूह से अपील कि सरकारी सुविधाओं का पूरा लाभ उठाएं तथा अधिकारियों का सकारात्मक सहयोग करें। उन्होंने कहा कि सरकारी अधिकारियों तथा कर्मचारियों से जनता एक मर्यादित रिश्ता कायम करे। जिससेे जनता के कार्यों के निष्पादन में पूरी स्वच्छता एवं पारदर्शिता आ सके।
उन्होंने कहा कि जनता को सेल्फ कंट्रोल के साथ साथ सेल्फ हेल्प भी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि किसी नागरिक के घर के बाहर गंदगी पड़ी है तो उसकी सफाई कर देने में कोई हर्ज नहीं है तथा प्रत्येक कार्य के लिए लोगों को सरकार एवं उसकी एजेंसियों की ओर ताकना नहीं चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत में जन्मे अच्छे-अच्छे वैज्ञानिक, डाक्टर तथा कलाकार आज विदेशों में देश का नाम रोशन कर रहे हैं तथा इससे सबक लेते हुए मेवात के लोगों को भी अपने बच्चों को उच्च, तकनीकी तथा व्यवसायिक शिक्षा की ओर अग्रसर करना चाहिए।
राज्यपाल ने कहा कि मेवात में अब तक शिक्षा की जबरदस्त कमी रही है तथा सरकार मेवात के लोगों को शिक्षा प्रदान करने के लिए पूरी तरह संकल्परत है। इसी उद्देश्य की प्राप्ति के लिए उन्होंने आज इस उपमंडल के गांव मढ़ी में 7 करोड़ 40 लाख रुपए की लागत से बनने वाले मेवात मॉडल स्कूल (बाल) व 3 करोड़ 24 लाख रुपए की लागत के मेवात मॉडल बालिका आवासीय स्कूल खानपुर घाटी का शिलान्यास किया। इन विद्यालयों में छठी से लेकर बारहवीं कक्षा तक की शिक्षा उपलब्ध कराने का प्रावधान किया गया है। इस मौके पर ग्रामीणों ने राज्यपाल को क्षेत्र में बिजली, नहरी पानी व पीने के पानी संबंधी समस्याओं से भी अवगत कराया। श्री पहाडिय़ा ने लोगों से आग्रह किया कि इन आवासीय स्कूलों में अपने बच्चों को शिक्षा दिलाकर उन्हें देश का सभ्य एवं सम्मानित नागरिक बनाएं। उन्होंने अधिकारी तथा शिक्षक वर्ग से अनुरोध किया कि वे कायदे कानून का ध्यान में रखते हुए लोगों के काम निपटाएं तथा अशिक्षित व्यक्ति को शिक्षा प्रदान करें। इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव महेन्द्र कुमार, उपायुक्त मेवात बलराज सिंह, एसपी मेवात योगेन्द्र नेहरा, अतिरिक्त उपायुक्त महेन्द्र सिंह यादव, कांग्रेस प्रदेश कमेटी के सदस्य इंजीनियर मामन खान, पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष आजाद मोहम्मद, वयोवृद्ध कवि तारा चन्द प्रेमी, पालिका प्रधान अर्जुनदेव चावला भी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment