फरीदाबाद,विशेष संवाददाता
'रख मोरी लाज, मोरे गरीब नवाज' और 'आजा वे सांई तेरा रास्ता उडीक दियां' आदि भजनों से जाने-माने सूफी गायक हंसराज हंस ने भक्तों को झुमा दिया।
बालीवुड की पार्श्व गायिका स्थानीय निवासी ऋचा शर्मा के एनएच पांच स्थित निवास पर भजन संध्या का आयोजन किया गया था। ऋचा शर्मा ने अपने स्वर्गीय माता मनोरमा देवी व पिता पंडित दयाशंकर की स्मृति में स्थापित किए गए सांई मंदिर पर भजन संध्या का आयोजन किया था। इस मौके पर ऋचा शर्मा की आवाज में सारेगामा म्यूजिक कंपनी द्वारा तैयार भजनों की एलबम 'सांई की तस्वीर' की लांचिंग भी की गई।हालांकि, यह भजन संध्या थी, परंतु भजनों की एक से बढ़ कर एक प्रस्तुति से यह भजन रात्रि में तब्दील हो गई और मध्य रात्रि तक कार्यक्रम चला। हंसराज हंस ने इसके अलावा अपने खास अंदाज में 'छाप तिलक सब छीनी रे, तो से नैना मिलाई के', 'मेरे साहबा', 'घर साडे राति आ गए सांई बाबा' भजनों से भाव विभोर किया। इससे पहले युवा भजन गायिका सांई नुपूर वत्स ने 'अजब है तेरी माया, जिसे कोई समझ न पाया, सबसे बड़ा है तेरा नाम, सांई राम' के माध्यम से अपनी प्रस्तुति दी।
इसी अवसर पर आयोजक ऋचा शर्मा ने अपनी नई एलबम में शामिल भजनों में से 'सांई की तस्वीर' मैं ऐसी बनाऊंगी', 'मेरे सरकार खजाना', 'मेरे सांई ने इतना दिया हैं पालकी चलो उठाएं' आदि भजन प्रस्तुत किए।
No comments:
Post a Comment