Monday, March 28, 2011

ओवरलोड वाहनों के काटे चालान

रादौर,कुलदीप  सैनी  
पुलिस ने कस्बे के मेन बाजार में भारी वाहनों के कारण लगने वाले जाम की समस्या से स्थानीय लोगों को निजात दिलाने के लिए विशेष अभियान चलाया है। इसके तहत थाना रादौर प्रभारी हरविंद  लालर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पांच भारी वाहनों के ओवरलोड में चालान किए। पुलिस के अभियान से सोमवार को मेन बाजार में भारी वाहन नजर नहीं आए। स्थानीय लोगों ने रादौर पुलिस के इस अभियान का जोरदार स्वागत किया। थाना रादौर प्रभारी हरविंद्र सिंह ने बताया कि पिछले काफी समय से मेन बाजार में कुछ दुकानदारों द्वारा घी, चीनी व अन्य खाद्य सामग्रियों के गोदाम बना रखे है। ये दुकानदार ट्रकों द्वारा अपने मेन बाजार में स्थित गोदामों में सामान मंगवाते हैं, जिस कारण भारी वाहन दिनभर मेन बाजार में खड़े रहते है। भारी वाहनों से बाजार में जाम लगता है और लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है। उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा जाम रावल चौक पर खडे़ होने वाले भारी वाहनों से लगता है। जो भी भारी वाहन चालक मेन बाजार में वाहन खडा करेगा पुलिस उस वाहन चालक व दुकानदार के विरुद्ध केस दर्ज किया जाएगा। रोशनलाल, रामकुमार धानोखेडी, विक्रम सिंह, हरि सिंह व जसविंद्र सिंह ने कहा कि पुलिस का अभियान सराहनीय है। उन्होंने मांग की है कि पुलिस व प्रशासन मेन बाजार व बुबका चौक पर दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को भी हटवाए।

No comments:

Post a Comment