कैथल,ब्यूरो
मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि प्रदेश वासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए वर्ष 2011-12 के बजट में स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा के लिए 1443 करोड़ 61 लाख रुपये की राशि का प्रावधान किया है। हुड्डा ने यह जानकारी बृहस्पतिवार को कैथल में नवनिर्मित श्रीमती इदिरा गाधी बहु विशेषज्ञीय राजकीय अस्पताल के उद्घाटन के बाद उपस्थित लोगों से बातचीत करते हुए दी। उन्होंने कहा कि नवनिर्मित अस्पताल में सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है। साढे़ 15 एकड़ भूमि में बने अस्पताल भवन के निर्माण पर लगभग साढे़ 16 करोड़ रुपये की राशि खर्च की गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले छह वर्षो में कैथल में स्वास्थ्य सेवाओं के सुधार व विस्तार पर 33 करोड़ 39 लाख रुपये खर्च की गई है। उन्होंने अस्पताल में उपलब्ध कराई गई सुविधाओं का भी निरीक्षण किया।
उन्होंने बताया कि हरियाणा देश का पहला राज्य जहा सभी सरकारी अस्पतालों में सस्ता सर्जरी पैकेज कार्यक्रम शुरू किया गया है। इस पैकेज के अंतर्गत गरीब लोगों को सर्जरी की सुविधा निश्शुल्क उपलब्ध कराई जा रही है। अन्य वर्गो को निजी अस्पतालों की तुलना में सर्जरी के लिए नाममात्र की राशि जमा करानी पड़ती है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में आख की सर्जरी तथा क्लैफ्ट लीप की सर्जरी सभी वर्गो के लिए मुफ्त उपलब्ध है। प्रदेश सरकार द्वारा सभी सरकारी अस्पतालों में सभी रोगियों को निश्शुल्क दवाइया उपलब्ध कराई जा रही है। कार्यक्रम के अन्तर्गत लगभग डेढ़ करोड़ रोगी हर वर्ष लाभान्वित हो रहे है।
इस अवसर पर लोक निर्माण मंत्री रणदीप सिंह सुरजेवाला, स्वास्थ्य मंत्री राव नरेन्द्र सिंह, मुख्य संसदीय सचिव सुलतान जडौला, जिले राम शर्मा, मुख्य मंत्री के राजनीतिक सलाहकार प्रो. वीरेन्द्र सिंह, स्वास्थ्य विभाग के वित्तायुक्त एवं प्रधान सचिव राजन गुप्ता, अंबाला मंडल के आयुक्त अनिल कुमार, उपायुक्त अमनीत पी. कुमार, पुलिस अधीक्षक सिमर दीप सिंह, महानिदेशक स्वास्थ्य सेवाएं डॉ. नरवीर सिंह, सिविल सर्जन डॉ. जगमाल सिंह आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment