यमुनानगर,कुलदीप सैनी
हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष कुलदीप शर्मा ने कहा कि अधिकारी जनता के साथ तालमेल बनाएं। जनता के बीच में रहने से समस्याओं का उन्हें खुद भी ज्ञान होगा। इसके साथ ही स्वयं सरकारी योजनाओं के बारे में लोगों को अवगत कराएं। बुधवार को वे लघु सचिवालय में अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। विधानसभा स्पीकर बनने के जिले में प्रथम आगमन पर जिला सचिवालय में पुलिस की टुकडी ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। कुलदीप शर्मा ने कहा कि आज प्रदेश में औद्योगिक उन्नति व शिक्षा को उन्नत करने के साथ-साथ अनेकों कार्यक्रम एवं योजनाएं चलाई जा रही है। यह योजनाएं जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा ही सफलता पूर्वक लागू किए जा सकते है। उन्होंने कहा कि आम लोगों और अधिकारियों में किसी प्रकार का अंतर नहीं होना चाहिए। यदि अधिकारियों एवं लोगों में दूरी होगी तो विकास सही ढग से नहीं हो सकेगा। अधिकारी अपने विश्वास को कायम रखें। उन्होंने अधिकारियों से अपील की कि उन्हे समझना और देखना चाहिए कि समाज को कहा किस चीज एवं कार्य की आवश्यकता है। लोगों के हित में वह कार्य समयबद्ध तरीके से होना चाहिए। जनप्रतिनिधियों की बात को दें अहमियत
विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप शर्मा ने खेद व्यक्त किया कि गत विधानसभा सत्र के दौरान जनप्रतिनिधियो ने सदन में कहा कि जिला प्रशासन के अधिकारी उनकी बातों को अहमियत नहीं देते जो ठीक नहीं है। अत: सभी अधिकारी जनप्रतिनिधियों को पूरी अहमियत दें। इस बारे में हरियाणा के मुख्य सचिव की ओर से पत्र भी जारी हो चुका है। जरूरी है कि जन प्रतिनिधियों को पूरी इज्जात दें। उन्होंने कहा कि यमुनानगर जिला एजुकेशन हब के रूप में उभर रहा है। लोगों को पर्याप्त मात्रा में पेयजल, बिजली और ठीक सीवरेज व्यवस्था देना अधिकारियों की जिम्मेवारी बनती है। इस अवसर पर साढौरा के विधायक राजपाल भूखडी, पूर्व ससंदीय सचिव डॉ. कृष्णा पंडित, जिला उपायुक्त अशोक सागवान, पुलिस अधीक्षक संदीप खिरवार, अतिरिक्त उपायुक्त गीता भारती,
No comments:
Post a Comment