Monday, March 28, 2011

कैदी भी देखेगे भारत-पाकिस्तान सेमीफाइनल मुकाबला

करनाल
चर्चित भारत-पाकिस्तान के बीच मोहाली में होने वाली क्रिकेट विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले को जिला जेल में दिखाने के लिए विशेष बंदोबस्त किए गए हैं। रात में उनके सोने के समय भी रियायत की गई है। दूरदर्शन चैनल पर लाइव प्रसारित होने वाले मैच को दिखाने के लिए जेल में सौ टेलीविजन की व्यवस्था की गई है।
30 मार्च को मोहाली में ढाई बजे से लाइव प्रसारित होने वाले मैच को देखने के लिए कैदी खासे रोमांचित हैं। कैदियों के उत्साह को देखते हुए जेल प्रशासन ने उन्हें निराश नहीं किया है। जेल में करीब 2200 कैदी हैं। जो 30 से ज्यादा ब्लाक में रहते हैं। हर ब्लाक में चार-चार टीवी पूरी तरह से दुरुस्त करके चलाए जाएंगे, ताकि मैच के दौरान मनोरंजन के समय किसी का भी मजा किरकिरा नहीं हो। हालांकि उपायुक्त के सामने कैदियों ने जेल में डिश एंटिना लगाने की मांग उठाई थी, लेकिन डिश लगाने का प्रावधान नहीं होने की वजह से उनकी मांग पूरी नहीं हो सकी।
बहरहाल कैदियों के लिए खुशी की बात यह भी रहेगी कि टीवी रात को चलाने के समय को भी मैच चलने तक बढ़ाया गया है। अमूमन करीब नौ बजे बाद टीवी का स्विच ऑफ कर दिया जाता है, लेकिन इस हाई वोल्टेज मैच को देखते हुए कैदियों को मैच देखने के समय की रियायत दी गई है। मैच करीब रात 11 बजे तक चलेगा। मैच का फैसला नहीं होने तक टीवी चलते रहेंगे, ताकि कैदी पूरे मैच का लुत्फ उठा सकें। जिला जेल अधीक्षक शेर सिंह के अनुसार मैच देखने को लेकर कैदियों में उत्साह है। कैदियों के इस मुकाबले के प्रति लगाव को देखते हुए मैच दिखाने की व्यवस्था पुख्ता की गई है।



No comments:

Post a Comment