सफीदों,जींद विशेष सवांददाता
मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का कहना है कि वे प्रदेश में ईमानदारी के साथ विकास करवाने में विश्वास रखते हैं। जींद जिले से उनका पुराना रिश्ता है, क्योंकि उनके पिता का इस जमीन से खास जुड़ाव रहा है।
उन्होंने विधानसभा चुनावों के दौरान जींद जिले में हार को स्वीकार किया व कहा कि इस जिले में तीन-तीन मंत्री रहते हुए भी ऐसे परिणामों के उम्मीद नहीं की जा सकती थी। जींद जिले से उनका पारिवारिक रिश्ता व उनके पिता स्व. चौ. रणबीर सिंह की कर्म भूमि भी रही है। उन्होंने इस दौरान जिला अध्यक्ष जसबीर देशवाल द्वारा आयोजित जनविकास रैली में पहुंचे लोगों का स्वागत कियाउन्होंने क्षेत्र के विकास के मामले को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी सौंपा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वे अपने इस दूसरे कार्यकाल में इस क्षेत्र के लिये विकास की किसी प्रकार की कोर कसर नही छोडे़गे। आप लोग चुनाव के समय अपनी ओर से किसी प्रकार की कोई कमी न रहने देना। उन्होंने हरियाणवीं भाषा में कहा कि कामा की बोद मैं काढ़ दूंगा अर वोटों की थाम काढ़ दियो। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार के पिछले छह वर्षो के कार्यकाल के दौरान जींद जिले में विकास कार्यो की परियोजनाओं पर 1634.58 करोड़ रुपये की राशि खर्च की गई और इसमें सफीदों विधानसभा क्षेत्र में 110.42 करोड़ रुपये की राशि शामिल है। उन्होंने कहा कि वे इमानदारी से कार्य करने में विश्वास रखते है और आगे भी इसी विश्वास के साथ कार्य करते रहेंगे।
मुख्यमंत्री ने सफीदों विधानसभा क्षेत्र के गावों के लिये हरियाणा ग्रामीण विकास निधि कोष से 5 करोड़ रुपये तथा सफीदों शहर के विकास के लिये 3 करोड़ रुपये स्वीकृत करने की घोषणा की । इसके अलावा उन्होंने अपने स्वैच्छिक कोष से गौशाला सफीदों के लिये 11 लाख रुपये अनुदान देने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि नियमानुसार स्कूलों को अपग्रेड करने, साढ़े एकड़ भूमि उपलब्ध करवाने वाली ग्राम पंचायतों में खेल स्टेडियमों का निर्माण करवाने, भागखेड़ा ड्रेन खुदवाने तथा पीने के पानी के लिये जहा-जहा माग की गई है वहा पर जाच कर नलकूप लगाने की घोषणा की तथा सड़कों इत्यादि की अन्य मागों पर सहानुभूति पूर्व विचार करने का आश्वासन दिया।
उन्होंने कहा कि हालाकि यहा से विधायक इनेलो पार्टी का है, परंतु वह आज तक अपनी मागों को लेकर मेरे पास नहीं आया। आज से आप सासद जितेन्द्र मलिक को अपना विधायक समझें। उन्होंने कहा कि पिछले 6 वर्षो के दौरान काग्रेस सरकार ने हर वर्ग के लिये चाहे व किसान है, दलित, पिछडे़ वर्ग, कर्मचारी, व्यापारी, बुजुर्ग है हर वर्ग के लिये अलग-अलग नीतियां बनाई है ताकि लोगों के जीवन स्तर में सुधार किया है। नतीजा आप लोगों के सामने है। आज हरियाणा प्रति व्यक्ति आय, प्रति व्यक्ति निवेश, गेहूं व सरसों की उत्पादकता में देश में प्रथम स्थान पर है। दूध उत्पादन में भी हमने अच्छी प्रगति की है।
संसदीय कार्य मंत्री रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि जींद जिले के लोगों ने पिछली सरकार के कार्यकाल के दौरान कंडेला, गुलकनी जैसे काडों के दौरान अत्याचारों को सहन किया है। इस प्रकार से लोगों पर गोलियां चलाई गई, जबकि मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने एक बार नही दर्जनों बार धैर्य व नरमी से लोगों के समझाबुझा कर फैसले लिये है। मुख्यमंत्री ने विनम्रता से विरोधियों का दिल जीता है। रैली को हरियाणा प्रदेश काग्रेस कमेटी के अध्यक्षा फूलचंद मुलाना, सासद जितेन्द्र मलिक, हरिद्वार के पूर्व मेयर सतपाल ब्रह्मचारी ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य बलराम कटवाल, विनोद सिंगला, कमल शर्मा, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार प्रोफेसर वीरेंद्र, मीडिया सलाहकार सुंदरपाल सिंह, उपायुक्त डा. अभय सिंह यादव, पुलिस अधीक्षक राम सिंह बिश्रनेई, जिला परिषद अध्यक्षा वीना देशवाल, सरदार निरवैल सिंह, नगरपालिका अध्यक्ष हेमलता वर्मा, दिनेश कौशिक, गुरमेंद्र बिसला आदि मौजूद थे। सफीदों हलके की तरफ से विभिन्न बिरादरियों के लोगों ने मुख्यमंत्री को पगड़ी पहनाकर उनका सम्मान किया।
No comments:
Post a Comment