इन्द्री ,करनाल सोम पल रोहिला
करनाल-यमुनानगर मार्ग पर धमनहेड़ी गांव के समीप बस और ट्रक के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर धुंध और तेज रफ्तार के कारण हुई है। कई दिनों से साफ मौसम के बाद सोमवार सुबह अचानक इंद्री क्षेत्र में धुंध ने ही दो लोगों को लील लिया तथा कई गंभीर रूप से घायल हो गए। कई वर्षो से इस मार्ग की खस्ता हालत ने लोगों का जीना मुहाल किया हुआ था। अब नया मार्ग बनने से वाहनों की तेज रफ्तार लोगों की जिंदगी पर भारी साबित हो रही है।करनाल से यमुनानगर जा रही सवारियों पर सोमवार सुबह हुई धुंध कहर बनकर टूटी। धमनहेड़ी गांव के पास बस सीधे बजरी से भरे ट्रक से जा टकराई। बताया जा रहा है कि धुंध के चलते बस चालक को सड़क से गुजर रहे वाहन दिखाई नहीं दिए तथा बस और ट्रक के बीच सीधी टक्कर हो गई। लोगों का मानना है कि यदि धुंध नहीं होती तो इस दुर्घटना से बचाव हो सकता था।
इस दुर्घटना के बाद इंद्री-करनाल मार्ग पर चलने वाले वाहनों की तेज रफ्तार पर भी लोगों ने सवाल उठाए हैं। लोगों का कहना है कि वर्षो बाद नया मार्ग बनने से वाहन चालक बेलगाम होकर सड़क पर दौड़ रहे हैं। वाहनों की गति पर नियंत्रण के लिए सरकार ने कुछ नहीं किया है। इस वजह से आए दिन इस सड़क पर दुर्घटनाएं हो रही हैं।
टक्कर से सहम गए लोग
दुर्घटना के तुरंत बाद घायलों की मदद के लिए पहुंचे चाय विक्रेता और गांव डिपो निवासी महिंद्र सिंह चारों तरफ बिखरा खून और घायल लोगों की चीख पुकार सुनकर अपनी सुधबुध खो बैठे। बाद में साथी दुकानदारों ने महिंद्र को संभाला। महिंद्र को सामान्य होने में कई घंटे लगे। महिंद्र की तरह धमनहेड़ी चौक पर दुकान चलाने वाले लोगों की भी यही हालत थी। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने अपने गांव के पास सड़क पर इतनी भयंकर दुर्घटना पहले कभी नहीं देखी।
No comments:
Post a Comment