कुरुक्षेत्र,ब्यूरो
मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा 29 मार्च को पिहोवा की अनाजमंडी में एक विशाल जनसभा में पिहोवा क्षेत्र के लिए कई बड़ी परियोजनाओं की मंजूरी की घोषणा करेगे। इसके साथ ही पिहोवा क्षेत्र की गरिमा को बढ़ाने के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाओं की शुरूआत भी करेगे। यह जानकारी हरियाणा के खाद्य,आपूर्ति व सहकारिता मंत्री सरदार हरमोहिदर सिंह चट्ठा ने बृहस्पतिवार को पिहोवा क्षेत्र के गाव अरनैचा में ग्रामीण जनसभा को संबोधित करते हुए दी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने इससे पहले भी पिहोवा की अनाजमंडी में एक जनसभा में विकास कार्यो की शुरूआत की थी, जो कि पिछले पाच सालों से निरतर पूरे किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार भय और भ्रष्टाचार को खत्म करके शाति और विकास के मार्ग पर चल रही है। आम आदमी को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना तथा उसके जीवन स्तर को ऊपर उठाना सरकार की प्राथमिकता है।
चट्ठा ने कहा कि उन्होंने इस क्षेत्र के हर व्यक्ति का मान-सम्मान बढ़ाने के लिए हमेशा प्रयास किया है। पिहोवा एक ऐतिहासिक नगरी है। इस क्षेत्र में वायदे के अनुसार सरस्वती नदी का उद्धार किया गया है। सरस्वती नदी के सुधार के बाद अन्य पवित्र स्थलों व विकास परियोजनाओं को पूरा करने का काम किया जाएगा। चट्ठा ने रूआ, नानकपुरा, सारसा, कमौदा गावों में लोगों का आह्वान करते हुए उन्हें 29 मार्च की पिहोवा जनसभा में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने को कहा है। इस मौके पर काग्रेस पार्टी के ग्रामीण इकाई के हल्का प्रधान मनजीत सिंह वड़ैच, पीएलडी बैंक के चेयरमैन सुखबीर ग्रेवाल, गाव के सरपंच राजकुमार भी उपस्थित थे। इससे पूर्व ग्रामवासियों ने उक्त गाव में पहुंचने पर खाद्य आपूर्ति मंत्री का भव्य स्वागत किया है।
No comments:
Post a Comment