Monday, March 14, 2011

बस-ट्रक की टक्कर में दो की मौत, 21 घायल


इंद्री (करनाल), 
 : करनाल-यमुनानगर मार्ग पर इंद्री के पास हरियाणा रोडवेज की बस और ट्रक की टक्कर में दोनों वाहनों के चालाकोंकी मौत हो गई, जबकि 21 यात्री घायल हो गए। हादसा के बाद घायलों में चीत्कार मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इंद्री के सरकारी अस्पताल तथा करनाल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। घायलों में तीन की हालत गंभीर होने पर उन्हें चंडीगढ़ पीजीआइ रेफर कर दिया गया है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसा सोमवार सुबह उस समय हुआ, जब हरियाणा रोडवेज के करनाल डिपो की बस (एचआर45ए-5015) करनाल से यमुनानगर की ओर जा रही थी। नौरता गांव से निकलते ही पुलिया पर सामने से आ रहे ट्रक नंबर (एचआर56ए-0901) से टक्कर हो गई। हादसे में बस चालक बड़ागांव निवासी जयपाल की मौके पर मौत हो गई और परिचालक दनियालपुर निवासी वेदप्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गया। ट्रक चालक की भी मौके पर मौत हो गई।
बस में सवार यात्री करनाल के न्यू प्रेम नगर निवासी सतेंद्र कौर, न्यू चार चमन निवासी एमबीए की छात्रा दीपिका, माडल टाउन निवासी केके सोनी, हांसी रोड निवासी कमला, मुलीपुरा-जयपुर निवासी विजय, सेक्टर सात (करनाल) निवासी प्रियंका गुप्ता, सेक्टर नौ निवासी डॉ. रंजना, उत्तराखंड निवासी पूजा और शामलाल, रोहिणी (दिल्ली) निवासी अजय, दीवान सिंह, राजीवपुरम (करनाल) निवासी आजाद सिंह, यमुनानगर निवासी किरणपाल, जेबीटी अध्यापक खानपुर खुर्द-गोहाना निवासी जगदीश, टीहरी गढ़वाल निवासी प्रेम, पूजा व काशी और उत्तराखंड निवासी यमुना देवी को गंभीर चोटें आई हैं। सतेंद्र कौर, प्रियंका और शामलाल को पीजीआइ रेफर किया गया है। पानीपत के बाबरपुर निवासी राजिंद्र ने लाडवा से ट्रक में लिफ्ट ली थी। राजिंद्र को भी गंभीर चोटें आई हैं।
हादसे की सूचना मिलते ही उपायुक्त नीलम प्रदीप कासनी घटनास्थल पर पहुंची। उपायुक्त नीलम प्रदीप कासनी और जीएम रोडवेज जयपाल राणा ने ट्रामा सेंटर में घायलों का हालचाल जाना। घायलों की संख्या को देखते हुए अस्पताल प्रबंधन पूरी तरह मुस्तैद रहा।

No comments:

Post a Comment