Thursday, March 24, 2011

शिक्षा सर्वागीण विकास का माध्यम :डॉ. प्रकाश

                                              साढौरा,युमनानगर
डीएवी कॉलेज में दीक्षात समारोह में कला संकाय के 74 तथा वाणिज्य संकाय के 13 स्नातकों को डिग्रिया प्रदान की गई। बृहस्पतिवार को कॉलेज परिसर में आयोजित इस समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धिया हासिल करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। डीएवी कॉलेज प्रबंध समिति नई दिल्ली के उप प्रधान डॉ. चंद्र प्रकाश ने मा सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप जला कर समारोह का शुभारभ किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही विद्यार्थियों के चहुंमुखी विकास का सशक्त माध्यम है। व्यक्ति को अपनी आयु के अंतिम क्षणों तक कुछ न कुछ सीखना चाहिए। उन्होने कहा कि स्नातक विद्यार्थी जीवन की बारीकियों से वाकिफ हो जाते हैं। कॉलेज प्राचार्य डॉ. रण पाल सिंह ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए उनका परिचय करवाया। कला संकाय के नव स्नातक विद्यार्थियों ने प्रो. पीके गुप्ता, रक्षा सिंगला, प्रो. कुर्रा, प्रो. तेजवीर, प्रो. दर्शन लाल एवं डॉ. कुलीप की अगुवाई में अपनी डिग्री हासिल की। वाणिज्य संकाय के विद्यार्थियों ने डॉ. अंकेश्वर प्रकाश, डा. सुरेंद्र, परमजीत कौर एवं प्रो. नितिन कुमार की देखरेख में डिग्री प्राप्त की। छात्रा पिंकी ने हरियाणवी गीत पर नृत्य किया। कॉलेज के विद्यार्थियों ने पंजाबी एवं राधा-कृष्ण नृत्य भी प्रस्तुत किया।
रवि एवं स्वीटी बने बेस्ट एथलीट
रवि गगन एवं स्वीटी को बेस्ट एथलीट का पुरस्कार प्रदान किया गया। इसके अलावा रवि कात, रविन्द्र, जितेन्द्र, संदीप, भगत सिंह, गुरमीत, रीना, गीता, नीरू एवं रोजी को खेल कूद की उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया।
राजन एवं रविंद्र बने बेस्ट कैडेट एनसीसी के कैडेट राजन एवं रविंद्र को बेस्ट कैडेट के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। तारा सिंह व विद्याभूषण तथा रीना व रोजी को बेस्ट एनएसएस स्वयंसेवक का पुरस्कार दिया गया। कानूनी सेल के लिए दीप्ति भसीन, प्रीति गाधी एवं कीर्ति गर्ग को पुरस्कार मिला। महिला प्रकोष्ठ में संजना, पारुल, काजल, दीक्षा शर्मा, दिप्ति व प्रीति को सम्मानित किया गया। सास्कृतिक कार्यक्रम के लिए पिंकी, उषा, पारुल, गुंजन, स्वीटी, अंशुल, रेनू, दिव्या, प्रीति, परविंद्र कौर एवं मीनू को सम्मानित किया गया।
मेधावी विद्यार्थी हुए सम्मानित
शिक्षा के क्षेत्र में उपलब्धिया प्राप्त करने के लिए शिल्पा, छवि, रीतू, पूनम, राहुल, कमलदीप सिंह, शोभा, पूनम, तमन्ना, रजनी, शिवानी, सोनिया, प्रियंका, शविका, रीतू रानी, रजनीश, रीना, सपना, इन्दु, बीना, भगत सिंह, रेखा, किरण, अंकिता, पूजा देवी, विद्या भूषण, गीतू, अन्नु, चादनी, सोनिया राठी, दीपिका जैन, ललिता जैन, धर्मेंद्र, कमल जीत कौर, रजनेश, संदीप सिंगला, दीपिका, साक्षी, नीरज, ऋचा, अनु सैनी, दीपिका शर्मा, प्रकृति ओबराय, गुरमीत, साहिल, पंकज, अनुपम रानी, मनीष, निशात, शिल्पा अग्रवाल, सौरभ, दिव्या बाली, सुमन लता, नीरज, साक्षी एवं कविता का पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर अनिल संधू, प्रो. जगदीश यादव, अशोक मेहता, वीना लेखी, प्रेम नाथ गौरी, रोशन लाल नौशहरा एवं मदन लाल आर्य सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी एवं स्टाफ सदस्य मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment