अंबाला, विशेष सवांददाता
जाट आंदोलन के चलते मालगाड़िया न रुके, इसके लिए दो दिन और शताब्दी एक्सप्रेस सहित दस रेलगाड़ियों को रद करने की घोषणा की गई है। उधर, चौथे दिन भी रेलगाड़ियां रद होने से यात्रियों को भारी परेशानियां का सामना करना पड़ा। जाट आरक्षण आंदोलन के चलते रेलगाड़ियों को 25 मार्च तक रद किया गया था। जिन रेलगाड़ियों को रद किया गया था, उनमें कालका से नई दिल्ली जाने-आने वाली शताब्दी एक्सप्रेस (संख्या 2005-2006) शामिल है। इसी प्रकार दिल्ली से कालका जाने-आने वाली हिमालयन क्वीन ट्रेन (4095-4096), इलाहबाद से चंडीगढ़ आने-जाने वाली ऊंचाहार एक्सप्रेस (4217-4218), अंबाला से श्रीगंगानगर जाने-आने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस (4525-4546) और दिल्ली से बठिंडा आने-जाने वाली इंटरसिटी (4731-4732) रद थी। ये सभी ट्रेनें अब 27 मार्च तक पटरी पर नजर नहीं आएंगी। शुक्रवार देर शाम उत्तर रेलवे के मुख्यालय ने इन्हें 27 मार्च तक रद करने के आदेश जारी कर दिए। छावनी स्टेशन पर उद्घोषणा कर यात्रियों को ट्रेनें रद होने की सूचना दी जा रही है।
No comments:
Post a Comment