Saturday, March 26, 2011

हम ही लागू करेंगे बिजली स्लैब प्रणाली : हुड्डा

लोहारू,भिवानी 
मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि दक्षिण हरियाणा की बिजली-पानी की समस्या से वह अच्छी तरह वाकिफ हैं और किसानों के लिए बिजली की स्लैब प्रणाली वे ही लागू करेंगे। इसमें कुछ समय जरूर लग सकता है, लेकिन यह कार्य होगा जरूर।
मुख्यमंत्री आज लोहारू की अनाज मंडी में चौ. सुरेंद्र सिंह के करीबी सहयोगी जेपी दलाल के संयोजन में आयोजित विकास रैली को संबोधित कर रहे थे। रैली में उमड़ी भारी भीड़ को संबोधित करते हुए उन्होंने सांसद श्रुति चौधरी एवं मंत्री किरण चौधरी द्वारा रखी गई अधिकांश मांगों को मंजूर किया। इनमें से कई मांगें तो अप्रत्यक्ष तरीके से उन्होंने मंजूर की।
उन्होंने बहल में महिला कॉलेज की स्थापना, लोहारू में जमीन अधिग्रहण करने के बाद हूडा के प्लॉट काटने, लोहारू क्षेत्र के विकास के लिए एचआरडीएफ से 5 करोड़ रुपए मंजूर करने, लिफ्ट इरीगेशन सिस्टम के नए पंपों के लिए 16 करोड़ 74 लाख रुपए मंजूर किए जाने की घोषणा की,  लेकिन लोहारू में तीन दशक पूर्व तत्कालीन कांग्रेसी मुख्यमंत्री बनादरसीदास गुप्ता द्वारा शिलान्यास की गई ऊन मिल के निर्माण की मांग को सीएम पूरी तरह गोल कर गए। रैली को संबोधन से पूर्व हुड्डा ने सोहांसड़ा तथा ढिगावा में नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा लोहारू में बस स्टैंड का उद्घाटन किया।
रैली में हुड्डा ने कहा कि 1966 में हरियाणा निर्माण से लेकर 2005 तक हरियाणा में जितना पैसा विकास कार्यों पर लगा है, उससे कहीं अधिक 2005 से लेकर आज तक कांग्रेस की सरकार में लगाया जा चुका है। सत्ता संभालने के बाद से लेकर आज तक वे किसानों के भले के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। जब उन्होंने सरकार में पहली बार शपथ ली तो उस समय विकास का बजट 2200 करोड़ था और आज यह बजट 20 हजार 346 करोड़ रुपए है।
जनस्वास्थ्य एवं आबकारी मंत्री किरण चौधरी ने कहा कि खानक में बंद खनन कार्य को उन्होंने मुख्यमंत्री से चालू करवाने का आश्वासन लिया था, लेकिन बदकिस्मती यह है कि  इससे अगले ही दिन सर्वोच्च न्यायालय ने फिर प्रतिबंध लगा दिया। इसी तरह हांसी-बुटाना नहर का निर्माण कराया गया, परंतु फिर किस्मत ने साथ नहीं दिया और विरोधियों ने इसमें रोड़े अटका दिए। किरण चौधरी ने बड़े भावुक मन से सभा में तब सन्नाटा फैला दिया जब उन्होंने कहा कि उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है।  उन्होंने कहा कि वे इन धमकियों से नहीं डरनी वाली।
सांसद श्रुति चौधरी ने लोहारू सहित समूचे संसदीय क्षेत्र की मांगे मुख्यमंत्री के समक्ष रखीं।
रैली में जेपी दलाल को कांग्रेस में शामिल करने की घोषणा मुख्यमंत्री की ओर से प्रो. बिरेंद्रसिंह ने की। इस अवसर पर जेपी दलाल ने उमड़ी भीड़ का आभार व्यक्त किया और कहा वे हमेशा जनता की सेवा में रहेंगे।
रैली को मुख्य संसदीय सचिव रामकिशन फौजी, पूर्व मंत्री बहादुरसिंह, छत्रसिंह चौहान, रामप्रकाश शर्मा, नृपेंद्र सांगवान आदि ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर हरि सिंह सांगवान, करतार सिंघानी, कृष्ण लेघां, जगदीप सांगवान, शीश राम मेचू, संदीप तंवर, संदीप खरकिया, परमजीत मड्डू, दिवान सिंह आदि भी उपस्थित थे।
रैली के बाद मुख्यमंत्री ने पूर्व विधायक सोमवीरसिंह, पूर्व मंत्री बहादुरसिंह,  करतार सिंघानी, शीशराम मेचू, जिला परिषद के चेयरमैन राजबीर फरटिया, संदीप तायल आदि के निवास पर जलपान किया।

No comments:

Post a Comment