रादौर(कुलदीप सैनी)
कहते हैं कि मौत का कोई समय नहीं होता| जिसने जन्म लिया है उसकी मृत्यु निश्चित है|लेकिन किसी शख्स की मौत ऐसे दिन हो जाये जो उसके परिवार वाले उसको पूरी उम्र भूल न सके|ऐसी ही मौत होली के पर्व के दिन नसीब हुई रादौर के गाँव रतनगढ़ वासी सुरेश कुमार को|जहाँ सारे देश में होली का पर्व बड़े हर्षो उल्लास से मनाया जा रहा था|वहीं पर गाँव रतनगढ़ में एक व्यक्ति की मौत की वजह से मातम छाया हुआ था|यह घटना उस समय घटित हुई जब सुरेश कुमार अपनी मोटर साईकिल पर अपने गाँव से रादौर की ओर जा रहा था|जैसे ही वह अपने गाँव से कुछ ही दूरी पर पहुंचा तो विपरीत दिशा से आ रहे नाचरौन वासी नीटू कि मोटर साईकिल की भिडंत सुरेश की मोटर साईकिल के साथ हो गयी| जिसमे दोनों सवार गंभीर रूप से घायल हो गये|इस हादसे में रतनगढ़ वासी सुरेश की मौके पर ही मौत हो गयी| गाँव में होली के पर्व की खुशियाँ मनाई जा रही थी |लेकिन इस दर्दनाक घटना की सूचना मिलते ही गाँव में ख़ुशी का माहौल मातम के माहौल में बदल गया|
No comments:
Post a Comment