आस्था शिक्षण संस्थान दामला में आर्ट एंड क्राफ्ट सम्बन्धी विभन्न प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया |जिसका शुभारम्भ कालेज के चेयरमेन विनोद अग्रवाल द्वारा किया गया |प्रतियोगिता में पवन शर्मा विभाग अध्यक्ष प्रधानाचार्य डॉ. मनोज ने निर्णायक की भूमिका निभाई| इस अवसर पर रंगोली ,पोस्टर मेकिंग व् बेस्ट आउट आफ वेस्ट आदि प्रतियोगिताए कराई गई| प्रतियोगिता के अंत में भावी अध्यापक -अध्यापिकाओ द्वारा रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया |इस अवसर पर कालेज के चेयरमेन विनोद अग्रवाल ने कहा की इस प्रकार की प्रतियोगिताए समय की जरूरत है ,जिससे छात्र छात्राओ में छुपी हुई प्रतिभा को बहार निकला जा सकता है |प्रतियोगिता में स्वामी विवेकानन्द शिक्षण संस्थान की छात्रा दीक्षा तथा आस्था सपना ने प्रथम स्थान हासिल किया |वही दुसरे स्थान को आस्था कालेज की रूबी व् स्वामी विवेकानंद की रश्मि व् तस्लीम ने प्राप्त किया |पोस्टर मेकिंग में दुसरे स्थान पर चौ.देवी लाल सीखन संस्थान की छात्र जसप्रीत कौर रही |तीसरा पुरस्कार इंदिरा देवी शिक्षण संस्था की छात्रा ने प्राप्त किया| वही बैस्ट आउट आफ वेस्ट प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सोनिया,द्वितीय स्थान निकिता व तीसरे स्थान पर आस्था कालेज की जानी देवी रही |प्रतियोगिता के अंत में सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया |
No comments:
Post a Comment