युमनानगर कुलदीप सैनी
मानकपुर के औद्योगिक क्षेत्र में स्थित फैक्टरी के सुरक्षा कर्मी की 12 मार्च की रात को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने फैक्टरी मालिक पर उसकी पिटाई करने का आरोप लगाया है। पिटाई के कारण ही उसकी मौत हुई है। फैक्टरी मालिक द्वारा की गई पिटाई का परिजनों को दो दिन के बाद जानकारी मिली, जिसके बाद वह हरकत में आए।
उन्होंने थाना सदर जगाधरी पुलिस को शिकायत दर्ज करवा फैक्टरी मालिक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। सूत्रों के अनुसार, गांव खारवन माजरी निवासी गुरमित कुमार पुत्र सतपाल मानकपुर में यार्क शुल लोड फैक्टरी में सुरक्षा गार्ड की नौकरी करता था। रोजाना की तरह 12 मार्च की रात को भी वह काम पर गया था। रात करीब 12 बजे फैक्टरी मालिक अतुल फैक्टरी में आया। उसने देखा कि गार्ड फैक्टरी में बने कमरे में सोया हुआ था। उसके साथ किसी दूसरी फैक्टरी का गार्ड भी सोया था।
बताया गया है कि फैक्टरी मालिक ने कई बार गेट नोक किया। उसके बाद भी गुरमित की आंख नहीं खुली। काफी देर तक इंतजार करने के बाद मालिक ने अंदर जाकर गुरमित को जगाया। उसे डांट लगाई। जबकि उसके परिजनों का कहना है कि मालिक ने गुरमित की पिटाई की। पिटाई से जब उसकी हालत बिगड़ गई तो वह उसे उनके घर के बाहर फेंक कर चले गए। घर के बाहर शोर सुनकर उसके परिजन बाहर निकले और उसे लेकर निजी अस्पताल में गए। चिकित्सक ने प्रशिक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
परिजनों ने अगले दिन उसका अंतिम संस्कार कर दिया। इसकेबाद उन्हें पता चला कि फैक्टरी मालिक ने उसकी पिटाई की थी, जिसके कारण उसकी मौत हुई।
सिर्फ डांट लगाई थी
फैक्टरी मालिक अतुल गर्ग का कहना है कि उन्होंने गुरमित की पिटाई नहीं की है। उन्होंने उसे डांटा जरूर था। उसकी मौत में उनका कोई कसूर नहीं है।
No comments:
Post a Comment