Monday, March 21, 2011

नीलामी की सूचना पर उखड़े किसान

रादौर, कुलदीप सैनी 
घिलौर गाव के एक किसान द्वारा ट्रैक्टर ऋण न चुकाने पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया बैंक लाडवा द्वारा सोमवार को किसान की भूमि नीलाम किए जाने की सूचना मिलने पर सैकड़ों किसान गाव में इकट्ठा हो गए। भाकियू प्रदेश अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी व प्रदेश सचिव विजय मेहता के नेतृत्व में किसानों की एक बैठक बुलाई, लेकिन किसानों के विरोध से बचने के लिए बैंक के कर्मचारी गाव में नहीं पहुचे।
इस बारे में भाकियू प्रदेशाध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि गाव के एक किसान ने बैंक से कुछ समय पहले ट्रैक्टर ऋण लिया था। लेकिन बैंक के कर्मचारी जान-बूझकर किसान की जमीन को नीलाम करने पर तुले हुए हैं। सरकार किसानों को उनकी फसलों के स्वामी नाथन आयोग की सिफारिशों के अनुसार उचित मूल्य नहीं दे रही है जिस कारण किसान भारी आर्थिक नुक्सान झेल रहे है। उन्होंने कहा कि कोई भी बैंक यदि किसानों की भूमि को नीलाम करने की कोशिश करेगा तो किसान बैंक के कर्मचारियों को गाव में घुसने नहीं देंगे। बैंक की इस प्रकार की कार्रवाई का कड़ा विरोध किया जाएगा। बैंक कर्मचारियों का घेराव कर उन्हे बंदी बनाया जाएगा।
विजय मेहता ने कहा कि सरकार ऋण वसूली से पहले किसानों को लागत मूल्य के अनुसार फसलों के दाम दें। अन्यथा किसानों के सभी कर्जे माफ किये जाए। इस अवसर पर बलदेव सिंह, मेहर सिंह जैनपुर, जगदीश गाधी, बिट्टू हडतान, नाथीराम दोहली, धर्मबीर अमलोहा, रामसिंह सिलीकला, नरेंद्र दोहली, जयपाल, सुरेश सरपंच अलाहर व कुलदीप अमलोहा आदि उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment