जरूरतमंदों को किया राशन वितरित
करनाल विजय काम्बोज
करनाल की विधायक एंव कांग्रेस पार्टी की महिला प्रदेश अध्यक्ष सुमिता सिहं ने कहा कि डेरा सच्चा सौदा सिरसा के अनुयायी मानवता भलाई कार्यो के साथ-साथ सामाजिक बुराईयां कन्या भू्रण हत्या,नशाखोरी,वेश्यावृति आदि के खिलाफ रैलियां निकालकर लोगों को जागरूक करके समाज सेवा का कार्य कर रहे हैं।विधायक श्रीमती सुमिता सिहं आज गांव कम्बोपुरा स्थित नामचर्चा घर में उपस्थित साध-संगत को सम्बोधित कर रही थी। इस मौके पर उन्होंने डेरा सच्चा सौदा की ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग की ओर से एकत्रित राशन को जरूरतमन्द परिवारों में वितरित किया। इस मौके पर विधायक ने कहा कि संत गुरमीत राम रहीम सिहं जी इंसा की पवित्र रहनुमाई में डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी समाज सेवा के कार्यो में भी बढचढ कर भाग लेते हैं।
उन्होंने बताया कि सामाजिक बुराई कन्या भू्रण हत्या,नशाखोरी,वेश्यावृति आदि के खिलाफ रैलियां निकालकर लोगों को जागरूक करने में भी अग्रणी रहते हैं। इतना ही नही ये अनुयायी मानवता की भलाई के लिए रक्तदान,प्राकृतिक आपदा,बाढ,भूकम्प,समुन्द्री तुफान,बादल फटना व सूखे जैसी स्थिति में भी लोगों की सेवा करने में आगे रहते हैं। इस अवसर पर विधायक ने साध संगत का आहवान किया कि संत गुरमीत राम रहीम जी इंसा का करनाल में कार्यक्रम करवाये, वे इस कार्यक्रम पूरा सहयोग देंगी और निमन्त्रण देने के लिए उनके साथ जाने के लिए हमेशा तत्पर रहेगीं।
उन्होंने अनुयाईयों की इस बात पर प्रशंसा करते हुए बधाई दी कि वे एकजुट होकर व्यापक मात्रा में पौधारोपण करके पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। कार्यक्रम में ब्लाक भंगीदास नरेश ने डेरा सच्चा सौदा की गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि सन 1948 से लेकर डेरा सच्चा सौदा सिरसा समाज से बुराईयों को हटाकर देश को खुशहाल बनाने में लगभग साढे 4 करोड साध संगत हजूर पिता सन्त गुरमीत राम रहीम सिहं जी इंसा की पावन प्रेरणा से दिन रात जुटी हुई है। उन्होंने बताया कि मानवता के प्रति समर्पित भावना के कारण डेरा सच्चा सौदा ने तीन बार रक्तदान करके व दो बार व्यापक स्तर पर पौधारोपण करके विश्व गिनीज बुक में रिकार्ड दर्ज करवाकर भारत का नाम पूरे संसार में चमकाया है।
अनुयायी राजपाल जामनी ने विधायक सुमिता सिहं का संगत की ओर नाम चर्चाघर कम्बोपुरा में पधारने पर स्वागत किया। इस अवसर पर डेरा सच्चा सौदा के जिला मीडिया प्रभारी सुधीर कुमार,सलिन्द्र मोकल,प्रेम सागर हाण्डा,गोपाल,पप्पी,गिरीश,हरपाल चन्देल,श्याम सिहं,गुरदीप वालिया,सतीश ,डा.राजेन्द्र ,ईशम सिंह,जयभगवान,सतीश कुमार,केशव इन्सां,ईश्वर व जिला कष्ट निवारण समिति के सदस्य मा. बलकार सिहं भी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment