घरौंडा-26 जून (प्रवीन सोनी)
विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप शर्मा ने कहा कि राज्य में हजकां छोडक़र आए पांच विधायकों के बारे में विचाराधीन मामला गति मे है और इनके बारे में कोई भी निर्णय जल्दबाजी में नही लिया जाएगा। वे आज कांग्रेस नेता सोहनलाल गुप्ता के निवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि रसोई गैस, डीज़ल व कैरोसिन के मूल्यों मे हुई वृद्धि अंतर्राष्ट्रीय मार्किट के आधीन है लेकिन सरकार इनके रेटों में कुछ कमी करवाने के लिए मंथन कर रही है। कम हुए रेटों से जनता को राहत जरूर मिलेगी। कोर्ट में विचाराधीन कांग्रेस में शामिल हजकां के पांच विधायकों के फैसले बारे उन्होंने कहा कि हजकां सुप्रीमों कुलदीप बिश्रोई की गुहाईयों को दौर जारी है। इसके बाद जितनी भी जरूरत पड़ी गुहाई ली जा सकती है। बाकि इन विधायकों के फै सले बारे में कोई भी कदम जल्दबाजी में नही उठाया जाएगा। पूरा मामला पारदर्शिता से निपटाया जाएगा।
घरौंडा में वरिष्ठ कांग्रेस नेता लाला सोहन लाल गुप्ता के निवास पर पत्रकारों से रूबरू होते विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप शर्मा। छाया-तेजबीर
लोकपाल बिल पर अन्ना हजारे द्वारा किए जा रहे अनशन को उन्होंने मात्र ड्रामा करार दिया। उन्होंने कहा कि आज देश से भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए अन्ना हजारे की नही, बल्कि मतदाताओं के जागरूक होने की जरूरत है। अगर मतदाता जागरूक होगा और एक अच्छे ईमानदार व्यक्ति को विधानसभा या लोकसभा में भेजगा तो स्वयं ही भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा। अन्ना हजारे व बाबा रामदेव के आंदोलनों को ड्रामा बताते हुए एक राजनैतिक षडय़ंत्र बताया। उन्होंने कहा कि ये दोनों ही जनता में प्रसिद्ध होकर अपनी पार्टी बनाना चाहते है।
कम्बोपूरा पूर्व सरपंच हत्याकांड के मामले में उन्होंने दबी जबान में इतना ही कहा कि पूरा मामले पर निष्पक्षता से जांच की जा रही है। हल्के में विकास कार्य न होने बारे में उन्होने बताया कि मेरा संबंध जिला करनाल से है और घरौंडा क्षेत्र तो मेरी कर्मभूमि है लेकिन इस हल्के में विकास का न होना मतदाताओं की अपनी कमी है। अगर मतदाता समझदारी से अपने मत का प्रयोग करते तो सत्ता पक्ष का विधायक होता और हल्के में विकास कार्य भी इससे कही ज्य़ादा होते। इससे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भी संबोधित करते हुए भी कहा कि बेशक वे गन्नौर से विधायक चुनकर विधानसभा में पहुंचे है लेकिन मेरा दिल आप लोगों के साथ है। और घरौंडा हल्के के लोगों के लिए मेरे दरवाजे चौबीस घंटे खुले रहते है।
इस मौके पर नपा अध्यक्ष आजाद सिंह, पूर्व हल्का अध्यक्ष पवन गुप्ता, पार्षद गुरूचरण पप्पी, अमरीक सिंह, बीरसिंह पाल, रामनिवास विश्वकर्मा, श्रीकृष्ण शर्मा, प्रवीन वालिया, हरबंश लाल गाबा सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment