करनाल 25 जून,विजय कम्बोज
हरियाणा प्रदेश महिला कांगे्रस की अध्यक्ष एवं करनाल की विधायक श्रीमती सुमिता सिंह ने आज स्थानीय गुरूनानक गल्र्स सीनियर सेकैण्डरी स्कूल में आयोजित एक कार्यक्रम में करनाल के विभिन्न सीनियर सेकैण्डरी स्कूलों के इस वर्ष 10 जमा 2 की परीक्षा परिणामों में मैरिट पर रहे 120 मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व स्मृति-चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम का आयोजन करनाल की मानव कल्याण मंडल संस्था तथा मॉडर्न इंस्टीटयूट आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी कुरूक्षेत्र के सामूहिक तत्वाधान में किया गया था।काबिले गौर है कि सम्मानित होने वाले विद्यार्थियों में गुरूनानक स्कूल की छात्रा तथा करनाल के मोती नगर कालोनी की स्वाति गुप्ता भी शामिल थी जिसने 10 जमा 2 की नान मेडिकल हरियाणा बोर्ड की परीक्षा में 97.8 प्रतिशत अंक हासिल कर न केवल गुरूनानक सीनियर सेकैण्डरी स्कूल, करनाल जिला बल्कि हरियाणा का नाम गौरवान्वित किया। स्वाति ने इस परीक्षा में फिजिक्स व अंग्रेजी में 100 में से 100 अंक हासिल किए हैं। विधायक श्रीमती सुमिता सिंह ने स्वाति गुप्ता की मुक्त कंठ से प्रशंसा की और हाल में उपस्थित विद्यार्थियों व अभिभावकों की तालियों की गडग़ड़ाहट के बीच उसे प्रशंसा पत्र दिया। स्वाति के लिये विधायक ने कहा कि वे उच्च शिक्षा के लिये जहां भी जाना चाहती हैं विधायक की ओर से उन्हें भरपूर सहयोग मिलेगा। स्वाति गुप्ता आज दूसरी छात्राओं के लिये एक प्रेरणा स्त्रोत है।
श्रीमती सुमिता सिंह ने स्वाति गुप्ता की तरह कार्यक्रम में उपस्थित अन्य छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। सम्मानित होने वाले विद्यार्थियों में 60 प्रतिशत छात्राएं थी। उन्होंने विद्यार्थियों को कहा कि वे आगे बढऩे के लिये अच्छे भविष्य को चुने, बड़े-बड़े सपने देखें, उनको पूरा करें और आसमान की बुलंदियों को छुए। उन्होंने कहा कि आज के समय में लड़कियां पढ़ाई के साथ-साथ हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। आज का कार्यक्रम भी इसका एक जीता जागता उदाहरण है जिसमें विभिन्न स्कूलों के टॉप 10 मेधावी विद्यार्थियों में से 60 प्रतिशत छात्राएं हैं। उन्होंने बताया कि हरियाणा में ताजा आंकड़ों को देखें तो साक्षरता दर में लड़कियों की संख्या लडक़ों से ज्यादा हैं। उन्होंने मेधावी बच्चों को उनकी मेहनत व अच्छे परिणाम के लिये मुबारकबाद दी और इसके लिये उनके शिक्षकों को भी सराहा।
विधायक से पूर्व मॉडर्न इंस्टीटयूट आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी मोहड़ी कुरूक्षेत्र के चेयरमैन जयचंद बसंल ने अपने विचार व्यक्त किये और कहा कि वे हर वर्ष मेधावी छात्रों को एक करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे बच्चों को उच्च व गुणवत्ता पर आधारित शिक्षा देने के लिये उनकी इंस्टीटयूट तैयार रहती है। मेधावी बच्चों के लिये इस तरह के सम्मानित किये जाने वाले कार्यक्रम आयोजित करने वाली मानव कल्याण मंडल संस्था के चेयरमैन नरेन्द्र कुमार दत्ता ने भी विधायक श्रीमती सुमिता सिंह का स्वागत किया और कहा कि उनकी संस्था ऐसे विद्यार्थियों को सम्मानित करने के लिये कार्यक्रम आयोजित करती रहती है और कहा कि निकट भविष्य में भी संस्था द्वारा कामर्स परीक्षा परिणामों में अव्वल रहे विद्यार्थियों को सम्मानित करेंगे। गुरूनानक सीनियर सेकैण्डरी स्कूल की प्राचार्य गुरमीत कौर ने भी इस अवसर पर विधायक का स्वागत किया। कार्यक्रम में मेजर वी.के.जोशी, ओ.पी.झांब, कमल अरोड़ा, जगमोहन, संगीता तथा सुधा रानी भी उपस्थित थे।
**********************************************************************************
सूचना जन सम्पर्क एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग ने अपने कार्यक्रम में राष्ट्रीय गीत को किया शामिल|
करनाल 25 जून,सुरेश अनेजा
गीतो, नाटको व भाषणों के जरिए सामाजिक बुराईयों के खिलाफ प्रचार-प्रसार व सरकार की उपलब्धियों का बखान कर जनता से सरोकार रखने वाले सूचना जन सम्पर्क एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा ने अब लोगों को देशभक्ति की भावना से जोडऩे के लिये अपने प्रतिदिन के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में राष्ट्रीय-गान को शामिल कर लिया है। प्रचार पार्टियों के कलाकार गांव-गांव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दौरान स्वयं खड़े होकर व ग्रामीणों को भी आग्रह पूर्वक खड़े कर जन-गण-मन गाते हैं। डी.आई.पी.आर.ओ. करनाल के अनुसार विभाग के निदेशक श्री शिव रमन गौड ने पिछले दिनों विभाग की कार्य-शैली को देख तथा इसके सभी माध्यमों की समीक्षा कर राष्ट्रीय गान को कार्यक्रमों में शामिल करने के निर्देश दिये। परिणाम स्वरूप विभागीय कलाकार इसका पालन कर रहे हैं। इससे ग्रामीणों में देश भक्ति का जज्बा पुन: जागृत हो रहा है। स्मरण रहे कि संयुक्त पंजाब के समय से ही लोक सम्पर्क विभाग के कलाकार ग्रामीण आंचल में अपने शिक्षाप्रद व मनोरंजक कार्यक्रमों के जरिए अपनी पैठ कायम किए हुए है। समाज के अधेड़ व बड़ी उम्र के लोग इस बात के गवाह हैं कि गांव के सामूहिक स्थल पर जब लोक सम्पर्क विभाग के कलाकार नाटक प्रस्तुत करते या कोई भाव पूर्ण फिल्म प्रदर्शित की जाती थी तो समूचा गांव के लोग इक्टठे होकर उसे देखने के लिये उमड़ पड़ते थे। आज दूरदर्शन की चकाचौंध और मनोरंजक कार्यक्रमों की अधिकता ने बेशक इन कार्यक्रमों में हाजिरी कम कर दी है लेकिन आज भी गांव के लोग इस विभाग के अच्छे कलाकारों के कायल हैं और इक्टठे होकर प्रोग्रामों को देखते हैं।
सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग करनाल के कलाकार एक गांव में ग्रामीणों के साथ जन-गण-मन प्रस्तुत करते हुए।
उन्होंने बताया कि आज भी विभाग की ओर से किसी न किसी सामाजिक बुराई के खिलाफ विशेष अभियान चलाए जाते हैं जो काफी हद तक सफल रहते हैं। संख्या में कम लेकिन गांव में मौजूद उम्रदराज नर-नारी आज भी इन कलाकारों की बात को समझते हैं और उसका समर्थन करते हैं। नई पीढ़ी को जागरूक करने के लिये विभाग समय-समय पर स्कूलों में प्रस्तुत किये जाने वाले कार्यक्रमों का पैकेज भी तैयार कर जिलो में भेजते हैं जिससे विद्यार्थी व शिक्षक जुडक़र समाज में नई जागृति का संदेश फैलाते हैं। विभाग का फिल्म सेक् शन डाक्यूमेंट्री व हरियाणा डायरी के पर्दे पर प्रदर्शन से जनता को प्रदेश की ताजातरीन विकास गतिविधियों से रू-ब-रू करवाता है। यहीं नहीं हर मास विभाग के क्षेत्रीय अमले के लिये जो लक्ष्य निर्धारित किये जाते हैं उनमें थर्सट एरिया यानि मौसम व समय के हिसाब से कुछ एक विषयों पर प्रचार का फोकस रहता है। विभाग के नाम के साथ अब सूचना शब्द भी जोड़ा गया है जाहिर है कि सूचना युग में विभाग का महत्व और बढ़ गया है। यहीं कारण है कि विभाग का प्रैस सेक्शन अब पहले की अपेक्षा अधिक सक्रिय रहकर कार्य करता है। इसके अतिरिक्त विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारी एक मिशन के रूप में भी कार्य करते हैं। इसके तहत मासिक प्रचार लक्ष्यों को भी बढ़ाया गया है।
No comments:
Post a Comment