घरौंडा प्रवीन सोनी
डीएसपी के आश्वासन के बाद गगसीना प्रकरण में मुनक चौंकी इंचार्ज द्वारा गगसीना के एक युवक को पूछताछ के लिए उठा लेने पर बवाव खड़ा हो गया है। युवक को उठा लेने पर गुस्साए ग्रामीणों ने मुनक चौंकी का घेराव कर मुनक चौंक पर जाम लगा दिया। ग्रामीणों ने असंध-कोहंड मार्ग को करीब दो घंटे तक जाम लगा पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पुलिस उच्चाधिकारियो कें आश्वासन के बाद चौंकी इंचार्ज ने गगसीना के एक युवक को जबरन उठा लिया है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी रामचंद्र, डीएसपी मदन लाल व सुंदर पाल सिंह मौके पर पहुंच गए और देर रात तक पुलिस अधिकारियों का ग्रामीणों का बातचीत का सिलसिला चलता रहा है।
गांव मुनक में कोहंड-असंध मार्ग को जाम करते ग्रामीण व थाना प्रभारी ग्रामीणों को समझाते व नारेबाजी करते ग्रामीण। छाया तेजबीर वीरवार को सुबह ही गांव गगसीना के सैंकड़ों ग्रामीण गगसीना की नाबालिग लडक़ी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद पुलिस द्वारा दर्ज किए गए हत्या के मामले को लेकर घरौंडा थाने में आए थे और उन्होंने वहां डीएसपी सुंदरपाल ङ्क्षसंह से मुलाकात की थी। डीएसपी से बातचीत के बाद डीएसपी को इस मामले में पूरा सहयोग करने का आश्वासन देने के बाद गांव वापिस लौट गए थे। लेकिन सूचना मिली कि मुनक चौंकी इंचार्ज सतप्रकाश दहिया ने गगसीना के नरेंद्र नामक युवक को इस सिलेसिले में पूछताछ के लिए उठा लिया है। सूचना मिलते ही ग्रामीण भडक़ उठे और उन्होंने मुनक चौंकी का घेराव कर असंध-कोंहड़ मार्ग को जाम कर दिया व सडक़ के बीचों बीच बैठ पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि चौंकी इंचार्ज पैसे के लालच में इस केस को लेकर ग्रामीणो को परेशान करने पर तुला हुआ है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि जब तक पुलिस युवक नरेंद्र को नही छोड़ती वे जाम नही खोलेंगे। करीब दो घंटे के बाद डीएसपी सुंदर पाल सिंह, डीएसपी मदन लाल, एसएचओ रामचंद्र मौके पर पहुंचे और उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत करनी शुरू की। समाचार लिखे जाने तक पुलिस व ग्रामीणों के बीच बातचीत चल रही है व कोई नतीजा नही निकला था।
No comments:
Post a Comment