Sunday, June 26, 2011

देवस्थान सहयोग समारोह का आयोजन


करनाल,सुरेश अनेजा 
करनाल-इंद्री रोड स्थित श्री आत्म मनोहर जैन आराधना मंदिर में रविवार को आयोजित देवस्थान समारोह में मंत्रोच्चारण की गूंज रही। समारोह के मुख्य अतिथि विधानसभा स्पीकर कुलदीप शर्मा रहे।
देवस्थान सहयोग समारोह का आयोजन राष्ट्र संत वाचनाचार्य श्री मनोहर मुनि महाराज के सानिध्य में युवाप्रज्ञ श्री पीयूष मुनि जी की 23वीं दीक्षा जयंती के उपलब्ध में किया गया। कुलदीप शर्मा ने देवस्थान के निर्माण को प्रदेश वासियों के लिए गौरवपूर्ण बताते हुए धर्म स्थानों से मिलने वाली अध्यात्मिक ऊर्जा और नैतिक प्रेरणा की चर्चा की। उन्होंने प्रबंधक समिति के समाजसेवा, चरित्र निर्माण, स्वास्थ्य सेवा आदि कार्यो में किए जा रहे योगदान की प्रशंसा करते हुए वाचनाचार्य मनोहर मुनि की प्रेरणा की सराहना की।
प्रवेश तोरण द्वार की प्रतिष्ठा जैन बायोलोजिकल्ज पंचकूला से सत्या जैन, देव परिकर की स्थापना लुधियाना के कुलभूषण जैन, मुख्य द्वार पर कलश की स्थापना सुधा जैन और स्वास्तिक की स्थापना कुरुक्षेत्र से रामकरण अग्रवाल ने की।
देवस्थान के मुख्य प्रवेश द्वार पर पत्थर के हाथी-युगल की प्रतिष्ठा दिल्ली की संतोष जैन ने की। घरौंडा की शशी गुप्ता ने ध्वजारोहण किया। देवस्थान की चारों दिशाओं में संगमरमर पर उत्कीर्ण यंत्रों की प्रतिष्ठा विभिन्न स्थानों से आए समाजसेवियों ने की। भोजन की व्यवस्था राजेश दिनेश जैन बड़ौत की ओर से की गई।
वाचनाचार्य मनोहर मुनि ने संत की व्याख्या करते हुए अपने तथा समाज कल्याण के लिए प्रयत्नशील रहना सन्यासी जीवन का उद्देश्य बताया। इस मौके पर माला जैन, अजय गुप्ता, निशी जैन, निशा जैन, गुरदयाल चंद शर्मा, नरेंद्र कुमार जैन, राजेश कुमार जैन, जसवंत राय जैन, डॉ. केके जैन, राहुल जैन और सरोज जैन एडवोकेट सहित अन्य श्रद्धालु भी मौजूद रहे।  

No comments:

Post a Comment