Tuesday, June 28, 2011

पेट्रोल पंप लूट के आरोपी पकड़े


भिवानी, रवि जांगड़ा
पालुवास के समीप चार दिन पहले पेट्रोल पंप पर लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को पुलिस की स्पेशल सेल ने दबोच लिया है। रोहतक गेट पर नाकेबंदी के दौरान तीन आरोपी शक के आधार पर पुलिस के हत्थे चढ़ गए और पूछताछ में उन्होंने पेट्रोल पंप लूट की घटना को स्वीकार कर लिया।
24 जून की शाम को कारगिल शहीद राजवीर सिंह पेट्रोल पंप पर तीन युवक सेंट्रो कार में सवार होकर आए और पंप पर कारिंदों से हाथापाई कर 18 हजार रुपये लेकर फरार हो गए। पांच मिनट से कम समय में ही लूट की घटना को अंजाम देकर फरार होने वाले तीन में से दो युवक कार की पिछली सीट पर बैठे हुए थे। वारदात की सूचना के बाद सक्रिय हुई पुलिस नाकेबंदी के बावजूद किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई। पुलिस अधीक्षक ने सदर थाना के अलावा स्पेशल से व सीआइए को भी वारदात सुलझाने की जिम्मेवारी दी। स्पेशल सेल की टीम ने रोहतक गेट से कार समेत तीन युवकों को हिरासत में लिया। निरीक्षक जगत सिंह ने बताया कि बामला निवासी परविन्द्र, अमित तथा जयभगवान को पंप लूट के मामले में गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों से वारदात में प्रयुक्त गाड़ी भी बरामद कर ली गई है। निरीक्षक के अनुसार पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने वारदात में शामिल होने को स्वीकार कर लिया है। उन्होंने कहा कि आरोपियों को अदालत में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है, ताकि लूटी गई रकम की बरामदगी हो सके।

No comments:

Post a Comment