सडोरा ,प्रवीन सैनी
कस्बे मे बिलासपुर के एस डी एम के आदेश पर पीला पजा चला तथा अतिक्रमण हटवाया गया। बी.डी.ओ. ईश्वर सिंह ने बताया की पी डब्लूय डी की सडक पर एस डी एम के आदेश से अतिक्रमण हटवाया जा रहा है। लोगो ने भी दिया सहयोग खुद ही दुकानो के आगे लगी टीन को हटाया गया मौके पर नायब तहसील दार महेश कुमार, बी.डी.ओ. व पी डब्लूय डी के एस डी ओ व पुलिस दल के एस एच ओ अशोक कुमार से साथ पुलिस के जवान के मौके पर मौजूद रहे। गौरतलब है की इससे पहले भी अनेक बार अतिक्रमण हटवाया गया। लेकिन कुछ दिनो बाद फिर से अवैध रूप से अतिक्रमण षुरू हो जाता है कुछ समय पहले पुर्व एस डी एम की गाडी भी जाम मे फसी थी उसके बाद अतिक्रमण हटवाने की प्रकिया षुरू हो गई थी। लेकिन बाद मे कुछ दिनो बाद ही फिर से वही स्थिति षुरू हो जाती है बस स्टैण्ड पर हर समय बनी रहती है जाम की स्थिति। जब बिडियो ईश्वर सिंह से पुछा गया तो उन्होने बताया की कुछ दुकानदार अपनी दुकानो के आगे रेहडियो वालो को खडा कर देते है। जिस के कारण और भी भीड लग जाती है।बिडियो ईषवर सिंह के मुताबिक दुकानदार रेहडियो वालो से लेते है खडा करने के रोज के पैसे। अनेक गा्रहक भी बस स्टैण्ड पर दुकानो के आगे मौटर साईकल या अपना वाहन खडा कर देते है जिस के कारण भी भीड की स्थिति शुरू होती है बिडियो के मुताबिक अब नई टोली से षुरू होकर साढौरा के दो सडका तक सभी जगहो से अतिक्रमण हटाया जायेगा अब देखने की बात ये है की क्या दुबारा अतिक्रमण तो नही लगेगा क्या प्रषासन की तरफ से अतिक्रमण लगाने वालो पर रोक लगाई जायेगी
No comments:
Post a Comment