Monday, June 27, 2011

छछरौली के पूर्व बसपा विधायक के बेटे की शादी में नहीं पहुचे मुख्यमंत्री


यमुनानगर, 26 जून कुलदीप सैनी 
 हरियाणा के मुख्यमंत्री चौ. भूपेन्द्र सिंह हुड्डा का सारी तैयारियों के बावजूद यमुनानगर न आना चर्चा का विषय बना हुआ है। राजनीति को जाननें वालों का कहना है कि मौजूदा विधायक नाराज न हो इसे इसका मुख्य कारण माना जा रहा है। छछरौली के पूर्व बसपा विधायक और हाल ही में कांग्रेस  में शामिल हुए अर्जुन सिंह के बेटे का शादी समारोह यमुनानगर के कर्ण पैलेस में रखा गया था। इस समारोह में मुख्यमंत्री ने पहुंचना था और इसको लेकर प्रशासन द्वारा भी सभी पुख्ता इंतजाम कर लिये गए थे। यहां तक की आवागमन के रास्तो पर कई घंटे पुलिस कर्मचारी भी तैनात कर दिये गए और बाद में मुख्यमंत्री का दौरा रद्द हो गया। अर्जुन सिंह का बसपा विधायक रहते हुए और अब पूर्व विधायक होने पर भी मुख्यमंत्री प्रेम जग जाहिर है। बसपा विधायक होते हुए भी वह मंच पर भी मुख्यमंत्री की तारीफ करते नहीं थकते थे और अब तो हाल ही के दिनों में वह कांग्रेस में शामिल भी हो गए। पूर्व विधायक के कांग्रेस मे शामिल होने के बाद शादी समारोह में मुख्यमंत्री का आना लगभग पक्का माना जा रहा था लेकिन अन्तिम समय में कार्यक्रम रद्द कर दिया गया। राजनीतिज्ञों का मानना है कि मुख्यमंत्री क्षेत्र के विधायक एवं हरियाणा विधानसभा के उपाध्यक्ष अकरम खान को नाराज नहीं करना चाहते थे क्योंकि मौजूदा विधायक का समर्थन सरकार को है ओर मुख्यमंत्री विधायक के विरोधी के समारोह में शामिल होकर अगर उसका कद बढ़ाते हैं तो इससे खटास पैदा हो सकती थी। इसके अलावा मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का स्थगित होने का एक कारण साढ़ौरा के विधायक राजपाल भूखडी के पिता की रस्म क्रिया भी हो सकता है। यह विधायक केन्द्रीय मंत्री कुमारी शैलजा का समर्थक है और उनके पिता की रस्म क्रिया में शैलजा भी शामिल हुई थी। ऐसे में अगर मुख्यमंत्री शादी समारोह में शामिल होकर चले जाते और विधायक के पिता की रस्म क्रिया में शामिल न होते तो इसके भी राजनीति खेमें में गलत संदेश जाता। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के रद्द होने के चाहे कुछ भी कारण रहे हों अन्तिम समय में उनका न आना यहां चर्चा का विषय जरूर बना हुआ है। उधर विधायक अर्जुन सिंह के पुत्र का विवाह हर्षोल्लास के साथ हिन्दु रीति रिवाज के साथ हुआ। शादी समारोह में विभिन्न राजनीतिक, धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों के अलावा हजारो की संख्या में लोगों ने शामिल होकर नवदम्पत्ति को अपना आशीर्वाद दिया। 
******************************************************


पति और सास के खिलाफ  दहेज उत्पीडन का मामला दर्ज
यमुनानगर, 26 जून (कुलदीप सैनी)
 पुलिस ने विवाहिता की शिकायत पर आरोपी पति व उसकी सास के खिलाफ दहेज उत्पीडन का मामला दर्ज किया है। किशना कालोनी गढ़ी रोड़ निवासी इंदू रानी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका विवाह कुछ समय पहले पुराना हमीदा निवासी कपिल कुमार के साथ 22 नवंबर 2009 में हुआ था। विवाह में उसके माता-पिता ने अपनी हैसियत के अनुसार काफी दान दहेज देकर विदा किया था। विवाह होने के कुछ महीनों पश्चात पति ने उसे दहेज को लेकर परेशान करना शुरू कर दिया जिसकी शिकायत उसने अपने परिजनों से की। परिजनों ने उसके ससुराल पक्ष के लोगों को खूब समझाया, लेकिन वह नहीं माने और एक दिन ससुराल पक्ष के लोगों ने विवाहित महिला को पीट-पीट कर घर से निकाल दिया। पुलिस ने पीडि़त महिला की शिकायत पर पति कपिल कुमार व सास चंद्र रेखा के खिलाफ दहेज प्रताडऩा का मामला दर्ज कर लिया। 
**************************************


अवैध हथियार के साथ युवक गिरफतार
यमुनानगर, 26 जून (कुलदीप सैनी)
अवैध हथियार लेकर घूमने के आरोप में पुलिस ने पुराना फव्वारा चौंक के नजदीक से एक युवक को गिरफ्तार कर लिया, जिसे आज अदालत में पेश करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। 
पुलिस को देर शाम गुप्त सूचना मिली कि एक युवक फव्वारा चौक के नजदीक संदिग्ध हालत में घूमता हुआ देखा गया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को रूकने को कहा लेकिन युवक पुलिस को देखते हुए भाग खड़ा हुआ। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद युवक को फव्वारा चौंक के नजदीक से गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान युवक के पास से एक 315 बोर का देसी कट्टा बरामद हुआ। आरोपी की पहचान रेलवे कालोनी सहारनपुर निवासी भानू प्रताप के रूप में हुई है।
तेजधार हथियार से हमला: एक व्यक्ति ने तेजधार हथियार से हमलाकर एक युवक को गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायलावस्था में उसे पास के सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया। 
गांव मेहलावाली निवासी संजीव कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गांव के ही परमा नाम के युवक ने उस पर तेजधार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। ग्रामीणों द्वारा उसे पास के सामान्य अस्पताल  में भर्ती करवाया। पुलिस ने शिकायतकर्ता के ब्यान पर मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। 
ताला तोडक़र चोरी: चोरों ने मकान का ताला तोडक़र वहां से हजारों रूपये का सामान चोरी कर लिया।  मुकंदलाल कॉलेज रोड़ रादौर निवासी राजेश दत्ता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गत दिवस वह किसी काम से अपने परिवार सहित कहीं गया हुआ था। अगली सुबह जब वह घर पहुंंचा तो उसने देखा कि उसके घर का ताला टूटा पड़ा है और घर में पड़ा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था। चोर घर से कीमती सोने के जेवरात व नगदी चोरी करके ले गए। पुलिस ने पीडित व्यक्ति की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू दी है। 
#################################################
मंहगाई के खिलाफ  जनता युवा मोर्चा ने किया प्रदर्शन
रादौर,26 जून(कुलदीप सैनी)
भारतीय जनता युवा मोर्चा ने कांग्रेस सरकार द्वारा डीजल व गैस सिलेंडर, कैरोसीन ऑयल की कीमतों में वृद्धि करने पर केन्द्र सरकार का प्यारा चौंक पर पुतला जलाकर जोरदार प्रदर्शन किया गया। आज मोर्चा कार्यकत्र्ता सरकार विरोधी नारे लगाते हुए युवा जिला महामंत्री रोचक गर्ग और युवा मंडल प्रधान नितिन कपूर के नेतृत्व में इकट्ठे  हुए और बढी हुई तेल व सिलेंडर की कीमतों को वापिस लेने की मांग करते हुए प्यारा चौंक पर चक्का जाम किया। भारतीय जनता युवा मोर्चा ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने कीमतों को बढ़ाकर सिद्ध कर दिया कि यह सरकार गरीबों व आम लोगों की सरकार नहीं बल्कि पूंजीपतियों की सरकार है। श्री गर्ग ने कहा कि सरकार चाहती तो टैक्स कम करके आम जनता को राहत दे सकती थी लेकिन सरकार ने कीमतें बढ़ाकर अमीर व गरीब में दूरी बढाने का कार्य किया है। विरोध प्रदर्शन में अमनदीप, निपुन, अमनप्रीत, नितिन भाटिया, मन्नी भाटिया, संदीप शर्मा, रोबिन कपूर, राजीव, मनोज, आशीष, अनुज, प्रदीप, रोहित, गौरव, प्रिंस, विनीत, हेमंत, दीपक, संजीव, जप्पी, भूषण, रोहताश सहित सैंकडो युवा उपस्थित थे। 
*********************************************
विवादित भूमि की करवाई निशानदेही
रादौर,26 जून(कुलदीप सैनी):
 गांव जठलाना के सरंपच रामगोपाल शर्मा पटवारी रणधीर, जयदेव व पंचायत सचिव राकेश कुमार के साथ बेचिराग गांव रामगढ़ की 147 एकड़ विवादित भूमि की निशान करवाने पहुंचे। लेकिन जठलाना पंचायत को उस समय बेचिराग गांव रामगढ़ की भूमि की निशानदेही का कार्य बीच में ही रूकवाना पड़ा जब भूमि पर अपना मालिकाना हक जता रहे गांव बागवाली के ग्रामीणों ने भूमि की निशानदेही का विरोध किया। गांव बागवाली के ग्रामीणों का कहना था कि जब तक डीसी कोर्ट में विवादित भूमि को लेकर चल रहे मामले पर कोई फैसला नहीं आ जाता तब तक वे भूमि को जठलाना पंचायत को नहीं सौंपेगें। वहीं गांव जठलाना के सरंपच रामगोपाल शर्मा का कहना था कि यह भूमि जठलाना पंचायत की है। जिस कारण वे प्रशासन के अधिकारियों के दिशानिर्देश अनुसार ही कार्य कर रहे है। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए थाना प्रभारी सूरजभान मौके पर पुलिस बल के साथ मौजूद थे। जठलाना पंचायत व गांव बागवाली के ग्रामीणों के बीच तनाव के माहौल के बाद थाना प्रभारी ने  जठलाना  पंचायत की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए सरकारी काम में बाधा पहुंचाने की एवज में विरोध कर रहे कुछ लोगों को गिरफ्तार कर हिरासत में लिया।   


क्या है मामला-जठलाना पंचायत के अधीप पडऩे वाले बेचिराग गांव रामगढ़ में 147 एकड़ भूमि है। जिस पर गांव बागवाली, उन्हेंडी व जठलाना के कुछ लोग अपना मालिकाना हक बता कर भूमि को अपना मान रहे है। ग्रामीणों का कहना है कि भूमि का इंतकाल 2005 से उनके नाम चल रहा है। जिस कारण भूमि पर उनका हक बनता है। वहीं जठलाना पंचायत का कहना है कि यह भूमि शामलात भूमि है। जो जठलाना पंचायत की है। जमीन को अपना बताने वाले लोग कोर्ट में केस भी हार चुके है। लेकिन जबरन भूमि पर अपना हक जता कर भूमि पर कब्जा करना चाहते है। 


लगभग 50 एकड़ की हो चुकी है बोली- जठलाना पंचायत द्वारा इस 147 एकड़ भूमि में से लगभग 50 एकड़ की बोली करवा दी गई है। जिसमें से 8 एकड़ भूमि मोतीराम ने 65 हजार में, 10 एकड़ भूमि रिखीराम ने 80100 रूपये में, रामेश्वर दसौंदी ने 75 कनाल 5 मरले भूमि 81 हजार में, बलराज ने 66 कनाल 12 मरले भूमि 70500 रूपये  में, अशोक कुमार ने साढ़े पांच एकड़ भूमि 46100 रूपये में, महबूब ने पांच एकड़ भूमि 40 हजार रूपये में, लक्ष्मण ने 9 एकड़ भूमि 75 हजार रूपये में जठलाना पंचायत से जमीन ठेके पर ली है। पंचायत ने इस सारी भूमि को 16 प्लांटो में बांटा है। प्रत्येक प्लांट में 8 से 10 एकड़ भूमि है। पंचायत द्वारा अभी 9 प्लांटो की बोली करवाए जाना बाकी है। 
भूमि का विवाद ले चुका है दो की जान-भूमि पर अपना हक जता रहे ग्रामीण रणबीर, सधाराम, दिनेश कुमार, सतीश कुमार, बाबूराम, तेजपाल, सुरेश कुमार व जगमाल ने बताया कि भूमि पर उनका मालिकाना हक है। 2005 में हमारे नाम इंतकाल आया था। लेकिन उसके बाद भी पंचायत व प्रशासन के कुछ अधिकारी इसमें रोड़ा अटका रहे है। जिसको लेकर पंचायत ने इस भूमि को जबरन ठेके पर दे दिया था। इसकी वजह से ही 12 जून2007 को ठेकेदारों के साथ उनका विवाद हो गया था। इस विवाद में दिलाराम की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं एक अन्य धनीराम के सिर पर गंडासी लगने से वह बुरी तरह से घायल हो गया था। जिसकी कुछ महीनों बाद ईलाज के दौरान मौत हो गई थी। उन्होंने कहा कि इस बार भी उन्हीं लोगों ने भूमि की बोली दी है जो पिछले विवाद में शामिल थे। बोली देने वाले लोगों में से अधिकतर में खिलाफ कोर्ट में पिछले विवाद को लेकर केस भी चल रहा है। भूमि से वे जब तक अपना कब्जा नहीं छोडग़ें जब तक भूमि को लेकर चल रहे केस पर कोई फैसला नहीं आ जाता। वे इसका लगातार विरोध करते रहेगें। इसके लिए उन्हें कोई भी कुर्बानी देनी पड़ी तो वे तैयार है। अगर कोई अप्रिय घटना होती है तो प्रशासन ही उसका जिमेंवार
है। 


सरकारी काम में बाधा पहुंचाने पर करेगें कार्रवाई-इस बारे थाना प्रभारी सूरजभान ने बताया कि जठलाना पंचायत की शिकायत पर उन्होंने बुधराम, सूरता राम, सुरेश, रणबीर, बाबूराम, प्रेमपाल, तेजपाल के खिलाफ धारा 107 व 151 के तहत कार्रवाई की है। उक्त लोग सरकारी काम में बाधा डाल रहे थे। भूमि पर अपना हक बता रहे इन लोगों के पास मौके पर कोई सबूत भी नहीं था। शांति बनाए रखने के लिए पुलिस द्वारा यह कदम उठाया गया है। जिस पर नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 
========================================


दो ट्रकों की आमने सामने की भिडंत,तीन घायल
रादौर,26 जून(कुलदीप सैनी):
 देर रात्रि गांव छोटाबांस के नजदीक एसके मार्ग पर दो ट्रकों की आमने सामने की भिडंत  में ड्राइवर समेत तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। दुघर्टना का शिकार हुए एक ट्रक करनाल से मदर डेयरी का दूध लेकर आ रहा था। टक्कर लगने से लगभग 50 हजार रूपये का दूध  सडक़ पर बिखर गया।  मौके का फायदा उठाते हुए आसपास के लोगों ने दस दूध की करेट भी मौके से चुरा ली। मामले की सूचना रादौर पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। 
दुघर्टना में घायल हुआ राजेन्द्र अपने ट्रक एचआर 46बी-3067 में 200 करेट दूध की लेकर करनाल से सहारनपूर जा रहा था। जब वह गांव छोटाबांस के लखदाता पीर के पास पहुंचा तो सामने से आ रहे एक ट्राले नंबर एचआर 67-8370 ने उसके ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से उसे व उसके कंडक्टर को  गंभीर चोटें आई। वहीं दूसरे ट्रक के डाइवर को भी काफी चोट पहुंची है। टक्कर लगने से सारा दूध सडक़ पर बिखर गया और ट्रक को भी काफी क्षति पहुंची है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। 

No comments:

Post a Comment