Thursday, June 23, 2011

एंटी क्रप्शन सोसायटी की बैठक सोसायटी नई कार्यकारणी गठित

रादौर,23जून:कुलदीप सैनी 
 गांव गुमथला में वीरवार को हरियाणा एंटी क्रप्शन सोसायटी की बैठक सोसायटी के प्रदेशाध्यक्ष एडवोकेट वरयाम सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में जिला यमुनानगर की पुरानी कार्यकारिणी को बर्खाश्त कर नई कार्यकारिणी बनाई गई। नई कार्यकारिणी मे पूर्व प्रधान राजन सैनी को ही पुन: प्रधान पद पर नियुक्त किया गया। वहीं बलविन्द्र सिंह को उपप्रधान, नीरज गर्ग को सचिव व राकेश कुमार को खंजाची नियुक्त किया गया। प्रदेशाध्यक्ष वरयाम सिंह ने बताया कि पुरानी कार्यकारिणी को कुछ सदस्यों की गलत गतिविधियों  के कारण रद्द किया गया है। 
 रादौर मे पत्रकारो से बातचीत करते हरियाणा एंटी क्रप्शन सोसायटी के प्रदेशाध्यक्ष एडवोकेट वरयामसिंह। 
इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष  वरयाम सिंह ने कहा कि उन्हें काफी समय से शिकायतें मिल रही थी कि संस्था के कुछ सदस्य सही प्रकार से कार्य नहीं कर रहे है। जिसके बाद उन्होंने जिला प्रधान को पत्र लिखकर मामले की जानकारी देते हुए उन्हें सभी बातों से अवगत करवाया। विचार विमर्श के बाद यह निर्णय लिया गया कि पुरानी कार्यकारिणी को रद्द कर नई कार्यकारिणी बनाई जाए। जिसमें ऐसे सदस्यों को शामिल किया जाए जो मेहनत व ईमानदारी से संस्था के लिए कार्य करें। ताकि संस्था द्वारा किए जा रहे समाज कल्याण के लिए कार्य किया जा सके। उन्होंने कहा कि संस्था समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ठ भूमिका निभा रही है। संस्था द्वारा ऐसे सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों  की सूची भी तैयार की जा रही है जो जनता के हित में कार्य न कर जनता को परेशान कर रहे है। साथ ही सरकार व विभाग को भी नुकसान पहुंचा रहे है। सूचि तैयार हो जाने के बाद उसे  मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा, संबंधित मंत्री व विभाग के उच्चाधिकारियों को अवगत करवाया जाएगा।  ताकि ऐसे अधिकारियों की जानकारी उच्चाधिकारियों को मिल सके।  इस अवसर पर शेरसिंह मलिक, राजन सैनी, नीरज गर्ग, मनदीप सिंह, विरेन्द्र सिंह,  सर्वजीत सिंह, बलविन्द्र सिंह, सचिन, जयकुमार, निशांत, उदित त्यागी आदि उपस्थित थे। 


***********************************************************
 स्टे आर्डर को जिला प्रशासन ने तोडा |ग्रामीणों ने किया विरोध कमिश्नर का दरवाजा खटखटाने  की तेयारी 
रादौर,23जून:कुलदीप सैनी 
 गांव बागवाली के ग्रामीणों द्वारा विवादित 147 एकड़ भूमि पर लिए गए स्टे आर्डर को जिला प्रशासन ने तोड़ दिया है। जिसके बाद अब जठलाना पंचायत भूमि की बोली करवा सकती है। वहीं दूसरी ओर गांव बागवाली के ग्रामीण जिला प्रशासन के इस फैसले से संतुष्ट न होकर कमीशनर अंबाला का दरवाजा खटखटाने के लिए तैयार हो गए है। भूमि की निशानदेही करवाने के बाद पंचायत द्वारा भूमि की बोली करवा कर भूमि को ठेके पर लेने वाले किसानों को सौंप दी जाएगी। 
गांव बागवाली निवासी सुरेश काम्बोज ने बताया कि यह भूमि उन्हीं की है। लेकिन पंचायत जबरदस्ती भूमि पर अपना कब्जा बता रही हे। भूमि का इंतकाल भी उन्हीं के पक्ष में है। लेकिन इसके बावजूद पंचायत भूमि को अपनी बताकर उसे ठेके पर देना चाहती है। लेकिन वे किसी भी कीमत पर इस भूमि से कब्जा नहीं छोडग़ें। क्योंकि इस भूमि के विवाद में उनके दो लोगों की जान गई थी। वे उनकी कुर्बानी को बेकार नहीं जाने देगें। भूमि को लेकर डीसी कोर्ट में विचाराधीन मामले पर भी कोई फैसला नहीं आ रहा है। जिसको लेकर अब वे कमीश्रर अंबाला से अपील भी करेगें। वहीं रादौर बीडीपीओं कंवरभान नरवाल ने बताया कि भूमि की जल्द की निशानदेही करवा दी जाएगी। जिसके बाद भूमि की बोली करवाई जाएगी। इस भूमि में से 35 एकड़ की बोली पहले करवा दी जा चुकी है। 
*
**********************************************************
कालेज के छात्रों को बेहतर शिक्षा देकर उनकी पलेस्मैंट कराना ही उनका उदेश्य
रादौर,23जून:
 इंस्टीच्यूट ऑफ वरटैक्स टैक्नॉलाजी(आईवीटी) धौलरा के छात्रों को कॉलेज से ही कंपनियों में प्लेसमेंट करवाया जा रहा है। कालेज के सौ से अधिक  छात्र-छात्राओं  को प्लेसमेंट मिल चुका है। जिन्हें    कंपनियां अच्छा पैकेज दे रही है।  आईवीटी कालेज के  प्रिसींपल एसएस ग्रोवर व चेयरमैन राजकुमार काम्बोज ने बताया कि कालेज में अब तक ईफकों टेलीकॉम, एवरैस्ट कंस्ट्रक्शन, हिम टैक्नॉलाजी,  टाटा डोकोमों, एयरटेल व ई-फैलेक्स आदि कंपनियों में छात्रों की पलेस्मैंट करवाई गई है। जिसमें से अकेले ईफैलेक्स कंपनी में 24 बच्चों को नियुक्त किया गया है।
                           रादौर मे आईवीटी कालेज के प्रिसींपल एसएस ग्रोवर जानकारी देते हुए। 
 सस्थान के चेयरमैन राजकुमार काम्बोज ने बताया कि उनका प्रयास है कि कॉलेज में पढ़  रहे छात्रों को नोकरी पाने के लिए कोई परेशानी न हो जिसके लिए कालेज प्रबंधन कमेटी समय समय पर कालेज परिसर में प्लेसमेंट कैंपो के माध्यम से छात्रों का कम्पनियों में बच्चों  का साक्षात्कार करवाती रहती है। जिसमें जो बच्चें साक्षात्कार में पास हो जाते हैं। कम्पनियां उन छात्रों को वार्षिक सैलरी पैकेज पर पलेस्मैंट कर लेती है। उन्होने कहा कि कालेज के छात्रों को बेहतर शिक्षा देकर उनकी पलेस्मैंट कराना ही उनका उदेश्य है।   

No comments:

Post a Comment