करनाल 21 जून ,सुरेश अनेजा
जिला जेल में बंद कैदियों को भक्ति-संगीत तथा पढऩे के लिये पुस्तकें मुहैया करवाने जैसी सुविधाओं के बाद अब जिला प्रशासन की सलाह व जेल अधीक्षक की ओर से कैदियों को स्वस्थ व रोग-मुक्त जीवन जीने के लिये प्रतिदिन योग व प्राणायाम सिखाए जायेंगे। फिलहाल एक निजी सामाजिक संस्था भारत विकास परिषद जेल में एक शिविर लगाकर इसकी शुरूआत कर रही है और उसके बाद शिविर के माध्यम से प्रशिक्षित कैदी व जेल के स्टाफ मैम्बर प्रतिदिन कैदियों को योग व प्राणायाम करवायेंगे। जेल अधीक्षक शेरसिंह ने इस संबंध में बताया कि भारत विकास परिषद की ओर से कल 22 जून को शिविर आयोजित किया जा रहा है जो 30 जून तक चलेगा। उनहोंने बताया कि उपायुक्त श्रीमती नीलम पी.कासनी की अध्यक्षता में शिविर का शुभारम्भ किया जायेगा। इसके बाद 30 जून तक यह शिविर सुबह के समय योगाभ्यास के लिये लगा करेगा। परिषद के योगाचार्य पढ़े-लिखे बंदियों व जेल के कर्मचारियों को प्रशिक्षित करेंगे, इस कवायद में कम से कम 25 लोगों को प्रशिक्षित किया जायेगा जो भविष्य में योग क्लासों को जारी रखने का काम करेंगे।
No comments:
Post a Comment