Tuesday, June 21, 2011

पेंशन वितरण प्रणाली में पारदर्शिता लाने के लिये पेंशनधारकों को दिया अनूठा उपहार : हरियाणा सरकार


इन्द्री 21 जून,सुरेश अनेजा
हरियाणा सरकार ने पेंशन वितरण प्रणाली में पारदर्शिता लाने, समय पर पेंशन  वितरण सुनिश्चित करने, पेंशन  में गड़बड़ी रोकने के लिये सभी प्रकार की सामाजिक सुरक्षा पेंशन, भत्तों व विभिन्न योजनाओं में दी जाने वाली नकद राशि पेंशनधारकों के बैंक खातों में हर महीने की 10 तारीख को जमा करवाने की महती योजना लागू की है। राज्य सरकार ने यह योजना लागू करके प्रदेश के पेंशनधारकों को एक अनूठा उपहार दिया है। पेंशनधारक को किसी के बहकावे में आने की जरूरत नहीं है।
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में वृद्धावस्था सम्मान भत्ता, विधवा व बेसहारा पेंशन, नि:शक्त जन पेंशन, बेसहारा बच्चों को नकद सहायता, लाडली सामाजिक सुरक्षा सहायता, किन्नरों को नकद सहायता राशि, बौना भत्ता, कश्मीरी विस्थापित परिवारों को भत्ता तथा स्कूल जाने में असमर्थ नि:शक्त बच्चों को वित्तीय सहायता दी जाती है। अब यह पेंशन राशि सीधे पेंशनधारकों के खातों में महीने की 10 तारीख से पहले-पहले बैंकों के माध्यम से पेंशनधारकों के  खातों में जमा करवाई जा रही है। इस योजना के लागू होने से हरियाणा सरकार ने पेंशनधारकों को दिया है अनूठा उपहार, पेंशन देने के लिये पहुंचा दिया है बैंक को पेंशनधारकों के घर-द्वार। 
इस योजना के तहत पेंशनधारक को पेंशन प्राप्त करने के लिये बैंक जाने की भी जरूरत नहीं पडग़ी, बल्कि आपके गांव में आकर ही बैंक का प्रतिनिधि देगा आपकी पेंशन राशि जो कि आपके खाते में हर महीने की 10 तारीख को सरकार द्वारा जमा करवा दी जायेगी। इससे आप अपनी आवश्यकता अनुसार बैंक से पेंशन की सारी या आंशिक राशि निकलवा सकते हैं और अब आपकी बची जमा पेंशन राशि पर बैंक ब्याज भी देगा। राज्य सरकार के निर्णयानुसार 700 पेंशनधारकों के लिये बैंक ने एक ग्राहक सेवा केन्द्र जिस पर हर दिन (अवकाश को छोडक़र) बैंक का प्रतिनिधि उपलब्ध रहेगा जो आपके खाते से संबंधी लेन-देन का पूरा हिसाब रखेगा तथा जिन गांवों में पेंशनधारकों की संख्या 700 से कम है, वहां दो या दो से अधिक गांवों के लिये बैंक एक ग्राहक सेवा केन्द्र खोलेगा। हर गांव के लिये बैंक का प्रतिनिधि उपलब्ध रहेगा। पेंशनधारकों को पेंशन व भत्तों के लिये किसी व्यक्ति या बैंक को कोई कमीशन नहीं देना होगा, बल्कि बैंक में जमा पेंशन राशि ब्याज सहित आपकी है। 
राज्य सरकार ने बैंक खाता खुलवाने में पेंशनधारकों की सहायता के लिये अलग से प्रबंध किये हैं जिसके तहत पेंशनधारक को बैंक जाने की जरूरत नहीं है बल्कि बैंक खुद पहुंचेगा पेंशनधारक के घर-द्वार पर । जिन पेंशनधारकों ने अब तक खाता नहीं खुलवाया है वे आगामी 30 जून से पहले-पहले खाता खुलवा लें ताकि खातें में जमा हो सके 10 जुलाई से पहले इक्टठी पेंशन राशि। प्रदेश में अब बैंक खाते के बिना किसी भी पेंशनधारक को पेंशन नहीं मिलेगी। 
बैंक के माध्यम से वितरित की जाने वाली पेंशन योजना के बारे में करनाल जिला की उपायुक्त श्रीमती नीलम पी. कासनी ने बताया कि जिला में इस योजना के क्रियान्वयन पर युद्ध स्तर पर कार्य जारी है। जिले में कुल एक लाख 32 हजार पेंशनधारक हैं जिनमें से अब तक एक लाख 2 हजार 933 पेंशनधारकों के बैंक में खाते खुलवाए जा चुके हैं शेष 29 हजार 67 पेंशनधारकों के बैंक खाते भी 30 जून से पहले-पहले खुलवा दिए जायेंगे। उन्होंने बताया कि पेंशन योग्य व्यक्तियों की बकाया महीनों की पेंशन, उनका खाता खुलने पर इक्टठी मिल जायेगी। इस योजना के लागू होने से जिला के पेंशनधारकों में खुशी की लहर है और उनके चेहरों पर अलग से मुस्कुराहट दिखाई देती है।

No comments:

Post a Comment