कोल्ड ड्रिंक पीने वाले सावधान,कोल्ड ड्रिंक की बोतल खरीदने से पहले जाँच कर ले|
गर्मी का मौसम है और हर व्यक्ति को शीतल पेय पीने की अब आदत भी बन गई है|क्या शीतल पेय आपके पीने के लायक है भी या नहीं इसकी पहले से जाँच कर ले तो अच्छा होगा |क्योकि शीतल पेय बनाने वाली एक प्रसिद्ध कम्पनी की सीलबंद बोतल में कचरा व मरी हुई चिटियां मिली है। ददलाना में करियाणा की दुकान से मिली इस ठंडे की बोतल में भारी संख्या में मरी हुई चिटियां, काईनुमा पदार्थ व अन्य कचरा भरा हुआ है। इस बोतल पर बेच नं० 333 है और यह 3 मई 2011 में बनाई गई है। इसको ददलाना की करियाणा की दुकान से खरीदा गया है।
इस संबंध में जब इस शीतल पेय बनाने वाली कम्पनी के एरिया मैनेजर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि ठंडे की बोतल में कचरा इत्यादि हो सकता है।
उपभोक्ता ने कचरे व चिटियों से भरी इस ठंडे की बोतल को लेकर न्यायालय में जाने का मन बना लिया है।
No comments:
Post a Comment