Monday, June 20, 2011

कुरुक्षेत्र पुलिस ने लाखों रूपए के चोरी के सामान सहित दो को दबोचा


                                    
कुरुक्षेत्र,नरेंद्र धूमसी
कुरुक्षेत्र पुलिस के हाथ उस समय बड़ी कामयाबी लगी जब गुप्त सुचना के आधार पर पूलिस ने लाखों रूपए के चोरी किए सामान सहित दो लोगों को दबोचा।  जिला पुलिस ने दिल्ली ट्राँसपोर्ट से ट्रक द्वारा धोखे से सामान चोरी करने वाले दो व्यक्तियों को चोरी के सामान सहित गिरफतार करके उनके कब्जे से होजरी के रेडीमेंट कपडे, मोटर पार्टस व अन्य लोहे का सामान बरामद करके लगभग 35 लाख रुपये की जनसम्पति बरामद की। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक पारुल कुश जैन ने दी।
            -कुरुक्षेत्र में चोरी के लाखों रूपए के सामान सहित पकड़े गए चोर पुलिस टीम के साथ   
        इस मामले में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक कने बताया कि सीआईए स्टाफ निरीक्षक गुरविन्द्र सिंह के नेतृत्व में उप नि0 बलबीर सिंह, सीता राम, स0उपनि0 सुभाष चन्द, रमेश लाल, व हवलदार जगपाल की पुलिस टीम को सूचना मिली कि त्रिलोक सिंह पुत्र जगीर सिंह वासी भगवान नगर कलोनी पिपली व मानक सिंह पुत्र जोगिन्द्र सिंह वासी भगवान नगर कलोनी पिपली दोनो देवीदास पुरा से एक मकान से एक फोर व्हीलर में रेडीमेंट कपडे व अन्य सामान लोड करके बेचने के लिए ले जाने वाले है अगर रेड की जाये तो उन्हेे काबू किया जा सकता है। सूचना मिलने पर   पुलिस ने देवीदास पुरा से त्रिलोक सिंह व मानक सिंह तथा एक फोर व्हीलर एच आर 39-6132 को सामान सहित धर दबोचा तथा पूछताछ की, पूछताछ पर उन्होने बताया कि 16 मई 2011 को यह सामान ट्रक  न0 आर जे-14-8364 में नथू स्वामी की दिल्ली इनलेण्ड रोड ट्राँसपोर्ट से बोम्बे इनलेण्ड ट्राँसपोर्ट के लिए लोड किया था। जिस में होजरी के रेडीमेंट कपडे, मोटर पार्टस व अन्य लोहे का सामान था।  ट्रक का डाईवर त्रिलोक सिंह व मानक सिंह ने पहले ही योजना बनाई हुई थी कि मै दिल्ली से सामान लोड करके लाऊँगा तथा हम दोनो मिलकर बेच लेगे। प्लान अनुसार वह दोनो वहां से ट्रक को सामान सहित बाम्बे की बजाए पिपली लेकर आ गये तथा ट्रक को देवीदासपुरा के एक मकान में खाली करके ट्रक को दिल्ली में सिन्धु बार्ड पर छोड कर आ गये थे। दिल्ली पुलिस ने ट्रक ड्राईवर के खिलाफ दिनांक 23.05.2011 को ट्रक व सामान चोरी का मुकदमा दर्ज करके छानबीन शुरु कर दी थी। परन्तु ड्राईवर त्रिलोक सिंह ने ट्रक मलिक बलवन्त सिंह रणधावा को अपना गलत पता वासी बाट साहब गुरदासपुर पंजाब दिया हुआ था।





No comments:

Post a Comment