घरौंडा प्रवीन सोनी
गांव गगसीना में एक नाबालिग लडक़ी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पता चला है कि लडक़ी को उसके परिजनों ने ही मार कर जला दिया और पुलिस ने गांव करीब दो दर्जन व्यक्तियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। लडक़ी के परिजनो ने करीब तीन सप्ताह पूर्व लडक़ी को एक युवक द्वारा गांव से बहला फुसलाकर भगा लेने जाने का मामला थाने में दर्ज करवा रखा था। मंगलवार को मुनक चौंकी इंचार्ज को गुप्त सूचना मिली की गांव गगसीना में एक समुदाय के कुछ युवकों द्वारा अपनी लडक़ी को करीब एक सप्ताह पूर्व मार कर जला दिया और उसकी राख व हड्डियों को नहर में डाल दिया। सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई और उन्होंने गुप्त तरीके से पूरे मामले की गहनता से जांच पड़ताल की और पाया कि मामले मेें किसी हद तक सच्चाई नज़र आ रही है। पुलिस ने पूरे मामले को अपने आला अधिकारियों को बताया और आला अधिकारियों की देख रेख में पुलिस ने गांव में दबीस देकर गांव के बिजेंद्र, नरेश, यशवीर, सुक्रमपाल, सूरत, कृ ष्ण, प्रदीप, दिलावर, महावीर, सुरेश, बलबीर, राजबीर, लख्मी, मोल्लड़, राजसिंह, जयसिंह, रामफल, महासिंह, हरदीप, रामपाल, विनोद, सुरेश, राजबीर व बलकार आदि के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गगसीना निवासी बिजेंद्र सिंह के परिजनों ने पुलिस में 30 मई को शिकायत दर्ज करवाई थी कि उनकी लडक़ी नेहा(15) को संदीप निवासी छानिया(जींद)बहला फुसला कर ले गया। लडक़ी को बिजेंद्र के परिजनों ने 1 जून को ही बरामद कर लिया था और लडक़ी ने कोर्ट मे ये ब्यान दिए थे कि उसको संदीप बहला फुसला कर भगा ले गया था और लडक़ी के परिजनों ने 12-13 जून की रात को मार कर जला दिया व उसकी राख व हड्डियों को नहर में प्रवाहित कर दिया। लडक़ी नेहा ने दसवीं कक्षा के पेपर दिए हुए थे।
मंगलवार को सूचना मिलते ही पुलिस ने सारा मामला अपने उच्चाधिकारियों के संघान में लाया और पूरे मामले की गहनता से जांच पड़ताल कर बुधवार को गांव गगसीना में दबीस दी। पुलिस ने गांव के लोगों से भी पूछताछ की और पुलिस श्मशान घाट व नहर के पास भी गई। पता चला है कि पुलिस को अभी तक किसी प्रकार का कोई अहम सुराग नही मिल पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई।
No comments:
Post a Comment