Saturday, June 25, 2011

किसी भी संगठन की मजबूती के लिये प्रैस का सहयोग जरूरी है। कुलदीप शर्मा


       
करनाल, 25जून:सुरेश अनेजा
 हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष कुलदीप शर्मा ने कहा कि जन-प्रतिनिधियों को विधानसभा में  विकासात्मक कार्यो के साथ-साथ सामाजिक मुददे जैसे कन्याभ्रूण हत्या, घटता लिंगानुपात, नशाखोरी, दहेज प्रथा, बाल विवाह तथा भ्रष्टाचार के खिलाफ भी चर्चा करनी चाहिये। इसके अलावा उन्हें सप्ताह में एक दिन अवश्य अपने-अपने क्षेत्र के लोगों के बीच में जाकर उनकी समस्याएं सुननी चाहिए इससे जन-प्रतिनिधियों की लोकप्रियता व विश्वसनीयता बढ़ेगी। 


शर्मा करनाल क्लब में हरियाणा पत्रकार संघ की जिला इकाई के बैनर के नीचे आयोजित प्रैस से मिलिए कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि पिछले विधानसभा सत्र के दौरान अक्सर यह देखने में आया कि जन-प्रतिनिधि अधिकांश विकास कार्यो से जुड़े मुददों पर ही बहस कर रहे थे लेकिन किसी भी जन-प्रतिनिधि ने सामाजिक मुददों पर चर्चा नहीं की। जबकि सामाजिक मुददों के प्रति लोगों में जागृति लाने के लिये अनेक समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि व मीडियाकर्मी अग्रणीय भूमिका निभा रहे हैं। 
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र प्रणाली में प्रैस लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ है इसके बिना लोकतंत्र सूना-सूना रहता है। किसी भी संगठन की मजबूती के लिये प्रैस का सहयोग जरूरी है। प्रैस के महत्व को सीमित शब्दों में नहीं रखा जा सकता इसलिए पत्रकारों को प्रैस की गरिमा के अनुरूप कार्य करना चाहिए और कलम चलाते समय इस बात को गंभीरता से सोचना चाहिए कि उनके द्वारा लिखे गए समाचार से किसी व्यक्ति व समाज को कोई आघात तो नहीं पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार मुददे के खिलाफ धरने व जूलूस से कार्य नहीं चलता बल्कि मतदाताओं को चुनाव के दिनों में अपने वोट का प्रयोग करते समय भ्रष्टाचारियों व आपराधिक प्रवृति के लोगों को विधानसभा व संसद में जाने से रोकना चाहिए तभी इन सामाजिक बुराईयों का स्थायी समाधान हो सकता है। 
शर्मा ने कहा कि विधानसभा सत्र की कार्यवाही की लाईव कवरेज होनी चाहिए और उन्होंने पिछले सत्र में तीन चैनलों से एक-एक घंटे की कार्यवाही की कवरेज भी करवाई है। ऐसा करने से विधानसभा की कार्य-प्रणाली में और पारदर्शिता आयेगी। उन्होंने बताया कि हरियाणा के विधायकों को आधुनिक सूचना प्रौद्योगिकी से जोडऩे के लिये उन्हें लैपटाप व कम्प्यूटर संबंधी सभी उपकरण  उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। इतना ही नहीं एक साफ्टवेयर भी आंध्राप्रदेश से तैयार करवाया जा रहा है इस साफ्टवेयर के तैयार हो जाने से सभी विधायको की वेबसाईट बनाई जायेगी और वेबसाईट पर विधानसभा क्षेत्रों में कार्यो का पूरा लेखा-जोखा डाला जायेगा। उन्होंने बताया कि विधायको को कम्प्यूटर प्रशिक्षण भी दिलवाया जायेगा। उन्होंने यह भी बताया कि विधायको के चंडीगढ़ में ठहरने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए एम.एल.ए. होस्टल में 40 अन्य नये फ्लैट बनाएं जायेंगे। 
विधानसभा के अध्यक्ष  शर्मा ने एक सवाल के जवाब में कहा कि कल्पना चावला मेडिकल कालेज के करनाल में स्थापित किये जाने की कल्पना शीघ्र साकार हो रही है। इसकी स्थापना को लेकर प्रथम चरण का कार्य पूरा हो चुका है। उन्होंने कम्बोपुरा गांव के पूर्व सरपंच कर्मसिंह से संबंधी सवाल के जवाब में कहा कि उसकी मृत्यु की जांच सरकार की ओर से करवाई जा रही है इसलिए इस मुददे पर मैं किसी प्रकार की टिप्पणी नहीं करना चाहता लेकिन उनकी मृत्यु पर मुझे गहरा दुख है। इस मौके पर हरियाणा पत्रकार संघ की ओर से रखी गई मांगों पर उन्होंने आश्वासन दिया कि अगले विधानसभा सत्र में जिला के पत्रकारों को भी विधानसभा की कार्यवाही देखने के लिए आमंत्रित किया जायेगा । उन्होंने पत्रकारों की इस मांग का भी समर्थन किया कि पत्रकारों को टोल टैक्स में भी राहत मिले। इसके अतिरिक्त पत्रकार संघ कार्यालय के लिए जगह भी अलॉट होनी चाहिए। उन्होंने अपने निजी कोष से हरियाणा पत्रकार संघ को 51 हजार रुपये की राशि देने की घोषणा की। 
प्रैस से मिलिए कार्यक्रम में हरियाणा पत्रकार संघ के प्रदेशाध्यक्ष के.बी.पंडित ने विधानसभा के अध्यक्ष कुलदीप शर्मा की पिछले विधानसभा सैशन में कार्यवाही के बारे में बताया कि इनकी कार्यशैली की न केवल राज्य सरकार द्वारा प्रशंसा की गई बल्कि विपक्ष के लोगों द्वारा भी सराहना की जा रही है। उन्होंने बताया कि हरियाणा पत्रकार संघ अपने बलबूते पर पत्रकारों के कल्याण के लिये कार्य कर रहा है। संघ ने अब तक 80 लाख रुपये की सहायता पत्रकार संघ के सदस्यों को मुसीबत की घड़ी में मदद की है। इसके अलावा 40 उत्कृष्ट लेखन करने वाले पत्रकारों को सम्मानित भी किया जा चुका है। टोल टैक्स से पत्रकारों को राहत दिलवाने की मांग भी की गई। जिला प्रधान देवेंद्र गांधी ने उनका स्वागत किया।  कार्यक्रम के अन्त में हरिभूमि समाचार पत्र के ब्यूरोचीफ धर्मेन्द्र खुराना ने आए हुए अतिथिगणों का धन्यवाद किया। इस कार्यक्रम में जिला के लगभग सभी पत्रकार उपस्थित थे। 

No comments:

Post a Comment