घरौंडा (प्रवीन/तेजबीर)
आतंकवाद की घटनाओं के अनुसंधान के लिए सूचना प्रबन्ध विषय पर राष्ट्रीय स्तर का दो सप्ताह का प्रशिक्षण कार्यक्रम आज हरियाणा पुलिस अकादमी में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में राज्यों तथा अर्धसैनिक बलों, राष्ट्रीय अनुसंधान ऐजेंसी से 17 पुलिस अधिकारियों ने भाग लिया। पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो, नई दिल्ली के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में प्रशिक्षण देने के लिए अमेरिका से पुलिस अधिकारियों को विशेषतौर पर आमंत्रित किया गया।
मधुबन अकादमी में आंतकवाद के बारे में जानकारी देते अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक बीएस संधू छाया-तेजबीर
इस अवसर पर हरियाणा के अतिरक्ति पुलिस महानिदेशक, कानून एवं व्यवस्था बीएस संधू ने मुख्य अतिथि के तौर पर कहा कि आतंकवाद न केवल भारत के लिए बल्कि पूरे विश्व के लिए चुनौती है। भारतीय पुलिस ने इस चुनौती को मंजूर किया है और अपने जवानों के बुलंद हौसलों और राष्ट्रीय एकता की मजबूत भावना की बदौलत आतंकवादियों के नापाक मंसूबों पर पानी फेरने में कामयाब रही है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद से निपटने के लिए घटना से पूर्व मिलने वाली सूचनाएं एवं उनपर समय पर कार्यवाही काफी महत्वपूर्ण होती हैं इसलिए इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से भारत के पुलिस अधिकारियों के द्वारा आतंकवाद की घटनाओं के अनुसंधान एवं उन्हें रोकने के लिए सूचनाओं को प्राप्त करने,उनके विश£ेषण संबधी प्रक्रिया एवं तकनीकों का प्रशिक्षण काफी लाभदायक होगा। उन्होंने कहा कि गृह मंत्रालय ने आतंकवाद जैसे संवेदनशील एवं महत्वपूर्ण विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम के आयोजन हेतु हरियाणा पुलिस को चुनना गर्व की बात है।
कार्यक्रम में मौजूद पुलिस अधिकारी छाया-तेजबीर
अकादमी के निदेशक सुधीर चौधरी ने कोर्स के बारे में अवगत कराते हुए कहा कि इस कार्यक्रम का आरम्भ 18 जुलाई को हुआ था। इसमें मानवाधिकार, आतंकवाद प्रवृति और उसके सूचक, आसूचना से संबधित कानूनों, गुप्त सूचनाओं की प्रक्रिया उनके विश्लेष्ण आदि के साथ स्टाफ एवं अन्य संसाधनों के प्रबन्धन के बारे में प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया गया। इससे दोनों देशों की पुलिस के ज्ञान एवं कार्य के अच्छे अनुभवों का लाभ एक दूसरे को मिलेगा।
अमेरिका से प्रशिक्षण देने के लिए आए पुलिस अधिकारी छाया-तेजबीर
कार्यक्रम के अंत में अकादमी के उप पुलिस महानिरीक्षक श्रीकांत जाधव ने मुख्य अतिथि, प्रशिक्षकों एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के आयोजन के लिए पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरों ने अवसर प्रदान कर अकादमी में स्तरीय प्रशिक्षण सुविधाओं में विश्वास जताया है। प्रशिक्षण कार्यक्रम के संयोजक एवं जिला न्यायवादी शशिकांत शर्मा ने कार्यक्रम का संचालन किया। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के उप पुलिस महानिरीक्षक दरबारा सिंह ने प्रतिभागियों की ओर से प्रशिक्षण के संबन्ध में रिर्पोट भी प्रस्तुत की। कार्यक्रम के समापन के अवसर पर पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो, नई दिल्ली के पूर्व निदेशक एनसी जोशी, अकादमी के उप पुलिस महानिरीक्षक एसके जैन सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment