Saturday, August 6, 2011

हादसा होने पर बिजली विभाग पर डाल देते है जिम्मेदारी-बूरा



घरौंडा (प्रवीन/तेजबीर)
बिजली विभाग के एसडीओ सुशील बूरा ने एक पत्रकार वार्ता में कहा कि सब डिविजन के अंतर्गत आने वाले गांवों में कुछ व्यक्ति अनाधिकृत कंज्यूमर की शिकायतें ठीक करने का काम कर रहे है। खास तौर पर रात के समय इस तरह के मामले देखने को मिल रहे है कि उपभोक्ता ऐसे लोगों से बिजली ठीक करवाने का काम करवाते है जो कि निगम द्वारा अधिकृत नही है। 

घरौंडा में पत्रकारों से बातचीत करते एसडीओ सुशील बूरा। छाया-तेजबीर 

उपमंडल अधिकारी ने कहा कि ऐसे अनाधिकृत मिस्त्री लापरवाही से बिजली की तारों व खंभों पर चढ़ते है। लेकिन हादसा होने पर इसकी जिम्मेवारी बिजली विभाग पर डाल देते है। एसडीओ ने बिजली उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि कोई भी उपभोक्ता की लाईन में खराबी आने पर अपनी शिकायत बिजली विभाग के पास दर्ज करवाए ताकि विभाग के कर्मचारी ही उसे ठीक करे यदि कोई उपभोक्ता इसकी अनदेखी कर बाहरी व्यक्ति से काम करवाता है तो उसमें निगम की कोई जिम्मेवारी नही होगी। 

No comments:

Post a Comment