Saturday, August 6, 2011

बाल विवाह को रोकने के लिए जागरूक समाज की जरूरत -मसानी


घरौंडा (प्रवीन/तेजबीर)
नेहरू युवा केंद्र व अम्बेडक़र युवा मंडल रायपूर जटान के तत्वाधान में बाल विवाह जैसी सामाजिक अभिशाप को मिटाने के लिए गांव में एक शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें युवा मंडल के सदस्यों ने शपथ लेते हुए इस कुरीति को जड़ से मिटाने के लिए तन, मन, धन से सहयोग करने की शपथ ली।
अम्बेडक़र युवा मंडल के अध्यक्ष संजय मसानी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि बाल विवाह एक सामाजिक बुराई ही नही बल्कि अनेक मासूम जि़ंदगियों को खराब करने वाला महा अभिशाप है। हमारा समाज इतना पढ़ा लिखा होने के बाद भी इन सामाजिक बुराईयों को अब तक सहन कर रहा है। बाल विवाह दो मासूम जिंदगियों के भविष्य को हिलाकर रख देता है। जिससे उसकी पढ़ाई लिखाई, जवानी की कर्मशीलता व अन्य अरमानों का गला घुंट जाता है। कम उम्र व ज्यादा बोझ के कारण इसका नतीजा भयानक निकलता है। इसमें गलती उस मासूम की नही अपितु उसके माता-पिता की है।
उन्होंनें कहा कि अनपढ़ता हमारे समाज में अभी भी पैर फैलाए हुए है। सरकार द्वारा बाल विवाह को रोकने के लिए सख्त कानून बनाए गए है। लेकिन लोगों पर अभी भी इसका कोई असर ही नही है। आज की युवा पीढ़ी इस समाजिक बुराई को मिटाने में अह्म भूमिका निभा सकती है। इस अभिशाप को मिटाने के लिए शिक्षित युवा, जागरूक समाज एवं सक्रिय सरकार का सहयोग जरूरी है। अन्यथा यह समाजिक बीमारी अनेक जिंदगियों को इसी प्रकार से खराब करती रहेगी। इस अवसर पर युवा मंडल के सभी सदस्य मौजूद रहे।  

No comments:

Post a Comment