इन्द्री 7 मई विजय कम्बोज
करनाल पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो लोगों को गिरफतार किया। पिछले काफी लम्बे समय से करनाल में बाईक चोर गिरोह ने नाक में दम कर रखा था। हस्पताल में और बाजारों में इस चोर गिरोह के सदस्य घूमते रहते थे और जैसे ही कोई व्यक्ति थोड़ी देर के लिए भी बाईक छोड़ कही जाता तो यह बाईक चोर गिरोह दे चोरी की वारदात को अंजाम डालता था । रोजाना पुलिस के सामने भी बाईक चोरी के कई मामले आने लगे थे ,जिन्हें ध्यान में रखते हुए करनाल पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार आर्य ने इन बाइक चोरों को काबू में करने के लिए निरीक्षक मनोज वर्मा के नेतृत्व में एक टीम की गठन किया। कुछ दिन पहले सहायक उपनिरीक्षक रणबीर सिंह अपने सहयोगी पुरूषोत्तम और सिपाही विजेंद्र के साथ क्राइम पड़ताल के लिए चिड़ाव मोड़ करनाल पर ड्यूटी पर थे कि उन्होंने एक शख्स को संदिग्ध परिस्थितियों में घूमते हुए देखा। अधिकारियों ने इस शख्स को काबू कर पूछताछ की। पूछताछ करने पर युवक ने अपना नाम बलविंद्र सिंह निवासी पाढ़ा बताया। तलाशी लेने पर युवक से एक देशी पिस्तौल और एक जिंदा रौंद भी बरामद हुआ। पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया। रिंमाड के दौरान युवक ने दर्जन बहार बाईक चोरी की वारदाते इन्होने अब तक कबूली है। पुलिस को इनके कब्जे से अब तक आठ मोटर बाईक बरामद की है। युवक से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने उसके साथी अमित निवासी पाढ़ा को भी गिरफतार किया। इन आरोपियों के ऊपर बाईक चोरी के करनाल में लगभग दस मुक़दमे भी दर्ज हैं।
No comments:
Post a Comment