इन्द्री 7 मई सुरेश अनेजा
अनेजा स्कूल में मदर डे बड़ी धूमधाम एवं भावमय तरीके से मनाया गया। इस अवसर पर स्कूली छात्र-छात्राओं ने मां की ममता पर मार्मिक कविता,गीत प्रस्तुत कर सभी का मनमोह लिया। इस अवसर पर स्कूल के प्रिंसीपल विजय अनेजा ने स्कूली बच्चों को संबोधित किया तथा मां की महिमा के बारे में बच्चों से विस्तार से बातचीत की। उन्होंने कहा कि मां इस दुनिया में भगवान की प्रतिनिधि है जो बच्चे को जन्म देने के साथ-साथ संस्कारों एवं जीवन के मूल्यों की बेशकीमती दौलत भी प्रदान करती है। बच्चा अपने जीवन की शुरूआत अपने घर से ही करता है और उसकी माता ही उसकी प्रथम टीचर होती है| उसी की ही अंगुली पकडक़र बच्चा अपने जीवन की सीढिय़ां चढ़ता है। इसलिये हम माता को मातृभूमि या मां की भूमि के नाम से भी संबोधित करते हैं। मदर डे के अवसर पर स्कूल में बच्चों ने भ्रूणहत्या विषय पर एक लघु नाटिका भी प्रस्तुत की। इसके अतिरिक्त स्कूली बच्चों ने स्वयं के द्वारा मदर डे से संबंधित बनाये ग्रीटिंग कार्ड भी अपने घर जाकर अपनी-अपनी मां को दिये। आज हुए कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं निकिता,अक्षिता,दीपक,वंदना,आंचल,सिमरजीत,ज्योति,नवज्योति,नीलमणि,भावना,प्रियंका,नितेश सहित कई स्कूली बच्चों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम को सफ ल बनाने में स्कूली अध्यापक गुंजन वोहरा,रिंकू दीवान,सोनिया,रानी एवं ज्ञान सर का विशेष योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment