Tuesday, May 10, 2011

स्वीटी के परिजनों ने न्याय की लगाई गुहार

पिपली में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि स्वीटी के हत्यारों को हर हाल में दिलवाई जाएगी सजा
कुरुक्षेत्र:नरेंद्र धूमसी  
स्वीटी के अपहरण के बाद बेरहमी से हत्या किए जाने से लोगों में दिनोंदिन प्रशासन के प्रति रोष पनपता जा रहा है। स्वीटी के परिजनों ने एलान कर दिया है कि वे किसी भी कीमत पर हत्यारों को सजा दिलाकर रहेंगे। इसके लिए उन्हें चाहे कुछ भी करना पड़ा। मंगलवार को स्वीटी की मां सुनीता, मामा रामकुमार व भाई कुनाल ने पिपली के विश्राम गृह में पत्रकारों से बातचीत की।
                 उन्होंने कहा कि जो लोग इस मामले में राजनीति करने की कोशिश कर रहे हैं। इस मामले में राजनीति करने वालों से उनका कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने साफ कहा कि उनकी बेटी को दरिंदों ने बेरहमी से मारा है। इस मामले में उन्हें पैसे नहीं चाहिए और न ही उन्हें स्वीटी के लिए कोई स्मारक वगैरा बनवाना है। उनका मकसद तो स्वीटी के हत्यारों को उनके अंजाम तक पहुंचाना है। इसके लिए चाहे उनका घर तक नीलाम हो जाए लेकिन वे स्वीटी के हत्यारों को सजा दिलवाकर रहेंगे। ताकि आने वाले समय मे बदमाश किसी की बेटी के साथ ऐसा न कर सकें। उन्होंने कहा कि जनता उनका पुरा साथ दे रही है और जो लोग जनता का ध्यान भटकाने के लिए स्वीटी के नाम पर राजनीति कर रहे हैं उन लोगो से उन्हें कोई मतलब नहीं है। उनकी जनता से अपील है कि उन्हें न्याय दिलाने के लिए उनका साथ दें। उन्होंने सरकार से मांग की है कि स्वीटी के कातिलों को जल्द गिरफ्तार किया जाए।
पिछले सप्ताह बुधवार की शाम को 16 वर्षीय स्वीटी का कार सवार कुछ बदमाशों ने उस समय अपहरण कर लिया था जब वह अपने पापा को नजदीक के चौक से घर लाने के लिए स्कूटी पर सवार होकर निकली थी। बदमाशों ने बलात्कार के बाद स्वीटी को बेरहमी से मारकर जिला करनाल के गांव संघोई के नजदीक फंैक दिया था

छात्र भडक़े, सीएम का पुतला फूंका
स्वीटी केस को सीबीआई को सौंपने की मांग
कुरुक्षेत्र(नरेंद्र धूमसी) 

स्वीटी की हत्या के मामले में प्रशासन द्वारा ठोस कारवाई नहीं किए जाने से खफा डा. अंबेडकर स्टूडेंट फं्रट ऑफ इंडिया व स्टूडेंट फैडरेशन ऑफ इंडिया ने हरियाणा के मुख्यमंत्री का पुतला फूंकते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। छात्रों ने पुतले को लेकर प्रदर्शन किया और बाद में उसे आग के हवाले कर दिया गया। प्रदर्शन के समय छात्रों का गुस्सा सातवें आसमान पर था। संगठनों ने सरकार से इस मामले को सीबीआई से सौंपने की मांग की। प्रदर्शन के बाद छात्रों ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार को सीएम के नाम एक ज्ञापन सौंपा।
फ्रंट के चेयरमैन रविंद्र डांडा ने बताया कि चार मई को स्कूली छात्रा स्वीटी का सरेआम अपहरण करने के बाद बदमाशों द्वारा बेरहमी से मार दिया गया। यह घटना निंदनीय है। ऐसी घटनाओं को अंजाम देने वाले बदमाश समाज के सबसे बड़े दुश्मन हैं। इस घटना ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है। प्रधान रोहताश मेहरा ने कहा की इस मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए। दोषियों को उनके अंजाम तक पहुंचाना चाहिए। ऐसी घटनाएं होने के बाद लड़कियों का घरों से निकलना मुश्किल हो जाएगा। एसएफआई के जिला प्रधान अमन सैनी व सचिव शहनवाज ने कहा कि स्वीटी के हत्यारों को अभी तक पकड़ा नहीं गया। इससे तो साबित होता है कि हरियाणा सरकार नाकाम सरकार है। प्रदर्शन को समर्थन कर रहे दलित नेता रोहतास मेहरा हरियाणा सरकार को दलित विरोधी सरकार करार दिया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि सोमवार को मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा शाहबाद में रैली को संबोधित करने आए लेकिन उन्होंने स्वीटी के परिवार का हाल तक नहीं जाना। प्रदर्शन को सुभाष सिंहमार, संदीप सिंधल, संदीप जांगड़ा, सत्यावान त्यागी ने संबोधित किया।

No comments:

Post a Comment